बोकारो, सेक्टर-12 व सेक्टर-06 में असुरक्षित घोषित 161 आवासीय ब्लॉक के निवासी बीएसएल प्रबंधन का सहयोग करें. स्वयं व परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी विलंब के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करें. यह कदम न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि समग्र सामुदायिक सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह अपील बीएसएल प्रबंधन ने मंगलवार को असुरक्षित आवासीय ब्लॉक के आवासधारियों से की है.
ब्लॉक में सीढ़ियां, छज्जे व अन्य हिस्सों के टूटने व ढहने की हुई है घटना
बीएसएल क ओर से कहा गया है कि बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र के कुछ सेक्टर विशेषकर सेक्टर-12 व सेक्टर-06 में विगत दिनों कुछ आवासीय ब्लॉक में सीढ़ियां, छज्जे व अन्य संरचनात्मक हिस्सों के अचानक टूटने व ढहने की घटनाएं सामने आयी हैं. इन अप्रत्याशित घटनाओं में प्रबंधन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की है या उन्हें अन्य सुरक्षित आवासों में स्थानांतरित किया है.सुरक्षा को देखते हुए की पहल
शुरुआती जांच के बाद देखा गया कि ऐसी घटनाएं जिन आवासीय ब्लॉक में हो रही है, उनका निराकरण विभागीय स्तर पर किए जा रहे अनुरक्षण के बाद भी संभव नहीं हो पा रहा था. दूसरी ओर, लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से आवासधारियों की सुरक्षा प्रभावित हो रही थी. भविष्य में बड़ी घटना की आशंकाएं प्रबल दिख रही थी. इसकी गंभीरता को देखते हुए बीएसएल ने आवासधारियों की सुरक्षा और हित को प्राथमिकता देते हुए समस्या के उचित निराकरण के लिया विशेषज्ञ संस्था से संपर्क साधा.विशेषज्ञ टीम ने की है जांच
बीएसएल प्रबंधन ने भारत सरकार की प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम ””एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड”” के माध्यम से एनआइटी, पटना की विशेषज्ञ टीम को ऐसे आवासीय ब्लॉक के निष्पक्ष, वैज्ञानिक व तकनीकी मापदंडों के आधार पर संरचनात्मक स्थिरता ऑडिट की जिम्मेदारी सौंपी गयी. एनआइटी, पटना की विशेषज्ञ टीम ने इस पहल के अंतर्गत सेक्टर-12 व सेक्टर-06 में अवस्थित आवासीय ब्लॉक की सघन तकनीकी जांच की.चिन्हित किए गए सभी ब्लॉक को तत्काल खाली किया जाना चाहिए
एनआइटी पटना की टीम के मूल्यांकन के बाद सेक्टर 12 व सेक्टर 06 के कुल 161 आवासीय ब्लॉकों को ””निवास के लिए असुरक्षित”” घोषित किया है. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि इन संरचनाओं में निवास करना अत्यंत जोखिमपूर्ण है, क्योंकि इनमें किसी भी समय गंभीर संरचनात्मक विफलता की आशंका बनी हुई है. टीम ने अनुशंसा की है कि चिन्हित किए गए सभी ब्लॉक को तत्काल खाली किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके.
चरणबद्ध तरीके से दूसरे आवास में हों शिफ्ट
उक्त रिपोर्ट के आलोक में बीएसएल प्रबंधन द्वारा हाल ही में जारी परिपत्र के माध्यम से असुरक्षित घोषित 161 आवासीय ब्लॉक में निवासरत सभी वैध आवासधारियों को चरणबद्ध तरीके से दूसरे आवास में शिफ्ट करने की घोषणा की गयी है. असुरक्षित ब्लॉक के वैध आवासधारियों से अनुरोध किया गया है कि वे परिपत्र में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यथाशीघ्र अपनी पसंद के अनुसार सुरक्षित आवासों में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है