बोकारो, उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राजस्व से संबंधित सभी शिकायतों यथा ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि के निराकरण, भू-मापी, ऑनलाइन लगान रसीद, भू-धारी प्रमाण पत्र, आय, आवासीय, जाति एवं अन्य के निष्पादन के लिए प्रत्येक सोमवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगें. साथ ही, आयोजित जनता दरबार में प्राप्त होने वाले सभी शिकायतों को शिकायत पंजी में सूचीबद्ध करते हुए संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, चास एवं बेरमो (तेनुघाट) वरीय पदाधिकारी के रूप में अंचल कार्यालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार का पर्यवेक्षण करेंगे. इससे आमजनों को अंचल स्तर पर ही राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान होगा.
क्या है मामला
प्रायः ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि अंचल अधिकारियों द्वारा भू-राजस्व संबंधित शिकायतों को लेकर आ रहे आम जन से अंचल कार्यालय में नियमित सुनवाई नहीं की जा रही है. इस कारण जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार में भू-राजस्व से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रही है. जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत के प्राप्त आवेदनों में ज्यादातर आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी दर्ज करने, ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत, दाखिल खारिज एवं भू-मापी इत्यादि से संबंधित होती है. दिये गये दिशा – निर्देशों के बाद भी ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में त्रुटि निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है. ऑनलाइन लगान रसीद का विवरण उपलब्ध नहीं रहने के कारण रैयतों के द्वारा लगान भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे राजस्व संग्रहण में भी कमी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है