बोकारो, सीआइएससी बोर्ड (सत्र 2024-25) में साइंस स्ट्रीम से स्टेट टॉपर व राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करनेवाले संत जेवियर के पूर्व विद्यार्थी दीप्तेश गुप्ता की मां निवेदिता गुप्ता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. यह सम्मान रांची में दो सितंबर को आयोजित टॉपर विद्यार्थी सम्मान समारोह में दिया किया गया. सम्मान पाकर श्रीमती गुप्ता ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. दीप्तेश ने जेइइ मेंस-2 में 99.82 परसेंटाइल अंक हासिल कर स्टेट में स्थान बनाया था. फिलहाल दीप्तेश गुवाहाटी से आइआइटी की पढ़ाई कर रहा है. पिता संत जेवियर स्कूल बोकारो में वाइस प्रिंसिपल है. माता निवेदिता गुप्ता गृहिणी है. सीएम से दीप्तेश को सम्मान मिलने पर संत जेवियर में हर्ष का माहौल है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे, उप प्राचार्य दीपक चौधरी, उप प्राचार्या सिस्टर नैंसी, सिस्टर जैंसी, सिस्टर वैंसी, सहायक अर्चना कुमारी, रजिस्ट्रार सोनिया सोलोमन, प्रबंधक सचित सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

