बोकारो, चीरा चास थाना की दो सदस्यीय टीम एसआइ विक्रम कुमार व पुअनि राजेश्वर पासवान बिहार के पटना जिला स्थित मोकामा थाना के मोदियारटोला पहुंची. चीरा चास थाना कांड संख्या 231/2020 (एक अक्तूबर 2020) के आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले में फरार प्राथमिकी अभियुक्त राजेश सिंह के आवास पर इश्तेहार चिपकाया. इससे पहले स्थानीय मोकामा पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में डुगडुगी बजायी गयी. इसके बाद इश्तेहार चिपका कर तामिला कराया गया. चीरा चास थाना के प्रभारी चंदन कुमार दुबे ने बताया कि क्षेत्र के श्रीराम वाटिका निवासी मनोज कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने एक अक्तूबर 2020 को चास थाना में एक मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में कहा था कि मैं 11 वर्षों से आयरन स्टील का ट्रेडिंग आद्रा डिविजन, रांची डिविजन व धनबाद डिविजन से रेलवे स्क्रैप का काम कर रहा हूं. 10 सितंबर 2020 को मेरे मोबाइल पर पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा था कि सन्नी सिंह बोकारो सिंडिकेट से बोल रहा हूं. जो काम करते हो. उसका टैक्स लगेगा. प्रति टन 500 रुपये टैक्स देना होगा. जो अमित चौधरी को जाता था. उस पैसे को हमें देना होगा. 14 सितंबर 2020 को सन्नी सिंह ने पुन: कॉल किया. कहा कि राजेश सिंह से बात फाइनल हो गयी है. अब बिडिंग आप नहीं कीजियेगा. उसी दिन राजेश सिंह का मेरे वाह्टसप पर कॉल आया था. उसने भी बिडिंग नहीं करने की बात कहते हुए धमकी दी थी. एक अक्तूबर 2020 को दो व्यक्ति मेरे चीरा चास स्थित श्रीराम वाटिका आवास पर आये. बैग साथ में था. मेरे आवास के अंदर आने पर बैग से पिस्टल निकाल कर मेरे ऊपर फायर कर दी. बाल-बाल बच गया. इसके बाद दोनों युवक भाग निकले. मनोज कुमार उर्फ गुड्डू ने प्राथमिकी में सन्नी सिंह, राजेश सिंह व बिट्टू सिंह सहित दो अज्ञात द्वारा धमकाने व जान से मारने की चर्चा की. राजेश सिंह क फरार चलने के कारण कोर्ट से निर्देश मिलने पर चीरा चास थाना ने राजेश सिंह के बिहार के मोकामा स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

