बोकारो, जीजीपीएस चास में शुक्रवार को आयोजित हिंदी कहानी वाचन व समूह नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्राचार्य अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन व प्राइमरी विंग की समन्वयक उषा कुमार के नेतृत्व में अंतरसदनीय हिंदी कहानी वाचन प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रधानाध्यापक तरुण सरकार के संचालन में अंतरसदनी सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत समूह नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसका विषय पौराणिक कथाओं पर आधारित था, जिसमें सदन पवन ने राम, सदन पानी ने शिव, सदन धरत ने कृष्ण लीला व सदन आकाश ने दुर्गा के रूप की प्रस्तुति की. मंच का संचालन कक्षा पंचम के विद्युत गोप व पंचम की आरूही ने की.
छात्रों के आत्मविश्वास व कल्पनाशक्ति का विकास : प्राचार्य
प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि छात्रों के अंदर इतनी प्रतिभा छिपी है. जरूरत है उन्हें निखारने की, जो कि स्कूल निरंतर कर रहा है और आगे भी करते रहेगा. कहा कि कहानी वाचन शिक्षण की ऐसी विधा है, जिससे छात्रों के आत्मविश्वास व कल्पनाशक्ति का विकास होता है. स्कूल के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी बेहतर कर रह हैं. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह व सदस्य एच मूंगा ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

