जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह निवासी कपड़ा व्यवसायी भिषेक झा (45 वर्ष) ने शुक्रवार की अहले सुबह सात बजे अपने घर में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह जैनामोड़ में अशोक वस्त्रालय के मालिक थे. सूचना पर पुलिस पहुंची व मामले की जानकारी ली.
परिजनों ने बताया कि सुबह पांच बजे भिषेक उठे थे व कुछ देर के बाद फिर सोने की बात कह कर अपने कमरे में चले गये. जब घर के सदस्य सुबह सात बजे उनके कमरे में गये देखा कि उन्होंने फांसी लगा ली है. तुरंत उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि भिषेक ने फांसी क्यों लगायी. इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भिषेक की पत्नी का बीमारी के कारण मौत हो जाने के बाद वे थोड़ा डिप्रेशन में आ गए थे. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.बेटे को डॉक्टर बनाने की इच्छा
इधर, जरीडीह पुलिस को एक सुसाइडल नोट मिला है, जहां मृतक ने लिखा है कौन-कौन से बैंक में कितने अकाउंट है, कितने पॉलिसी ली है. इसके बाद उन्होंने लिखा है कि अपने बेटे को डॉक्टर बनने को कहा है, मेरी और मेरी पत्नी का सपना है कि तुम डॉक्टर बनो. उन्होंने लिखा है पत्नी के मर जाने के बाद मेरे जीने की इच्छा नहीं होने के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

