14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल के नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए चार पहिया वाहन का गेट पास हो निर्गत

Bokaro News : मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से मिला बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल.

बोकारो, बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए चार पहिया वाहन का गेट पास निर्गत करने के मुद्दे को लेकर मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अंजनी कुमार शरण से मिला. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि दो वर्षों से डिप्लोमा यूनियन बीएसएल कर्मियों को चारपहिया वाहन पास निर्गत करवाने के लिये प्रयास कर रही है. जब तक इसका समाधान नहीं होगा, तब तक इसके लिए बीडू प्रयास करती रहेगी.

ठंड, गर्मी व भारी बारिश में होती है ज्यादा परेशानी

श्री संदीप ने कहा कि इस समय बहुत से नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के पास चार पहिया वाहन होते हुए भी वह ठंडी, गर्मी व भारी बारिश के दौरान दो पहिया वाहन से आने को विवश हैं. बरसात में जूते भींग जाने के कारण इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा का भी खतरा रहता है. साथ ही आवारा कुत्तों सहित अन्य जानवरों व असामाजिक तत्वों का भी खतरा रहता है.

राउरकेला में कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए सर्कुलर हो गया है जारी

यूनियन अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि राउरकेला में कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए सर्कुलर जारी कर दिया गया है. कहा कि बीएसएल में वर्ष 2010 में कर्मचारियों की संख्या 17856 थी, जो अभी लगभग 7500 के आस-पास हीं है. लगभग 1500 कर्मी एस-9 ग्रेड से ऊपर हैं, जिनको चार पहिया वाहन का पास मिला हुआ है. साथ ही कुछ कर्मचारी नगर सेवा भवन और बीजीएच में कार्यरत हैं. उन्हें प्लांट के अंदर जाने की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती है. 2010 से अभी तक जितने भी लोग रिटायर हुए वो सब या तो अधिकारी थे या फिर एस-11 ग्रेड के लोग थे, जिन्हें कार पास मिला हुआ था. मतलब प्लांट में पार्किंग व ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel