बोकारो, जमशेदपुर में मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. टीजीएस मैदान में खेले गये रोमांचक मुकाबले में बोकारो की टीम ने रांची की टीम को पांच विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन बनाये. गुरलीन कौर ने 36, ईशा केशरी ने 21 व कुमारी पलक ने 18 रन बनाये. बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. प्रीति कुमारी, शिखा, भूमिका कुमारी व प्रियंका राज को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 108 रन 20 ओवर में पांच विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से शिखा ने 29, भूमिका कुमारी ने 19, खुशबू कुमारी ने नाबाद 17 व विजेता ने 16 रन बनाये. रांची की ओर से पल्लवी कुमारी, प्रीति कुमारी, शंपी कुमारी व आरती कुमारी को एक एक सफलता मिली. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए बोकारो की खुशबू कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. बोकारो की जीत पर बीडीसीए के पदाधिकारियों व बोकारोवासियों ने टीम, कोच संजय पहाड़ी व मैनेजर योगेंद्र कुमार को बधाई दी. विजेता टीम में बोकारो की खुशी कुमारी, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियंका राज, साक्षी कुमारी, शिखा, सिमरन कौर, तन्वी दत्ता, वैष्णवी सिंह, विजेता, आभा चाैहान, भूमिका कुमारी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, प्रांजली शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है