बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को एसी मो मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो जिला के 75 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती 33 समूहों में इ-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाइन विधि से की गयी. जो वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए है. सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह ने कहा कि इस बंदोबस्ती प्रक्रिया में 546 आवेदक शामिल हुए. इसमें 75 खुदरा उत्पाद दुकान आवंटित की गयी. इससे राज्य सरकार को एक अरब 25 करोड़ 13 लाख 46 हजार 59 रुपये से अधिक उत्पाद राजस्व की प्राप्ति होगी. यह खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती एक सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए की गयी है. मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक सदर अंचल सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो अंचल महेश कुमार दास, निरीक्षक उत्पाद सदर क्षेत्र विजय कुमार पाल सहित अन्य मौजूद थे.
उत्पाद विभाग ने शराब दुकान लेनेवालों की सूची की अपलोड
इधर, उत्पाद विभाग ने चयनित आवेदकों की सूची एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अपलोड सूची के अनुसार एक से 33 समूह के चयनित आवेदकों में रामचंद्र राम, संजय कुमार सिंह, कौशल कुमार, शौर्य नारायण सिंह, मनोज कुमार, गीता देवी, भोला प्रसाद गुप्ता, अभिषेक कुमार, रानी देवी, नीलम गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, संजीव कुमार, आकाश स्नेही, धर्मेंद्र कुमार सिंह, गणेश तिवारी, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, आदित्य कुमार महतो, जग नारायण चौबे, मृणाल गुप्ता, श्याम कुमार, शिवनंदन चौहान, दीक्षा कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, चेतनारायण सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, विकास कुमार साव, सुनील कुमार सिंह का नाम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

