बोकारो, हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का अत्यंत महत्व है. इस बार 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू होगा. बोकारो में दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस बार देश के प्रसिद्ध मंदिरों की झलक दिखेगी. पंडालाें को बनाने में दर्जनों कारीगर दिन-रात जुटे है. एक-एक पूजा पंडाल को बनाने में 12 से अधिक मजदूर दिन-रात लगे हुए हैं. सेक्टर दो में गुजरात के नीलकंठ मंदिर के प्रारूप का भव्य पूजा पंडाल बनेगा. सेक्टर नौ-वैशाली मोड़ पर गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर, सेक्टर नाै ए गायत्री मंदिर के निकट यूपी के जय गुरुदेव मंदिर, सेक्टर 12 ए-इ में गुजरात के कष्टभंजन मंदिर के प्रारूप का पूजा पंडाल बन रहा है. दूंदीबाग बाजार के पूजा पंडाल के सीनरी में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी. इसके अलावा भी दर्जनों स्थानों पर बन रहे पूजा पंडालों को भी देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का प्रारूप दिया जा रहा है.
पूजा कमेटियां रेस, कई जगहों पर लगेगा मेला व मीना बाजार
बोकारो-चास सहित कसमार, पेटरवार, जैनामोड़, बालीडीह, चास, पिंड्राजोरा, चंदनकियारी, तलगड़िया सहित आस-पास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों ने आकार लेना शुरू कर दिया है. पूजा शुरू होने में अब दो सप्ताह का समय बचा है. इसलिए पूजा कमेटियां रेस हो गयी है. यहां उल्लेखनीय है कि सेक्टर दो, सेक्टर नौ व सेक्टर 12 में मुख्य रूप से मेला भी लगता है. उक्त स्थानों पर मीना बाजार, बड़ा-छोटा झूला आदि लगता है. इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. उधर, भव्य पूजा पंडालों में आकर्षक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी चास सहित आस-पास में जोरों पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

