बोकारो, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से शुक्रवार को आइटीआइ परिसर चास में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला में निजी क्षेत्र के कुल 12 प्रतिष्ठानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. रोजगार मेला में 117 अभ्यर्थियों को चयनित और 262 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया. मेला का आयोजन सहायक निदेशक प्रत्यूष शेखर के मार्गदर्शन में किया गया. श्री शेखर ने बताया कि जिला नियोजनालय का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि व शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करना है. समय-समय पर विभागीय निर्देशों के आलोक में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. नियोजन पदाधिकारी बोकारो बम बैजू ने कहा कि मेले में आवेदक-आवेदिका अपनी इच्छानुसार नियोजक की ओर से प्रदत्त सभी सुविधाएं व सेवा शर्तों की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं. मेला को सफल बनाने में विभाग के किशोर कुमार सिन्हा, काशी नाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, जयदेव कुमार, जयप्रकाश, चंदन दास, अशोक कुमार, राधेश्याम पासवान, मुरारी पासवान ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

