15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bermo By Election Result 2020 LIVE : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त

Bermo By Election Result 2020 LIVE : झारखंड की बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को पराजित किया. आपको बता दें कि बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अनूप सिंह एवं बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 3 नवंबर 2020 को बेरमो की जनता ने इनकी किस्मत इवीएम में कैद कर दी थी. आज इनकी किस्मत का फैसला हो गया.

Bermo By Election Result 2020 LIVE : झारखंड की बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को पराजित किया. आपको बता दें कि बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अनूप सिंह एवं बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 3 नवंबर 2020 को बेरमो की जनता ने इनकी किस्मत इवीएम में कैद कर दी थी. आज इनकी किस्मत का फैसला हो गया.

जनता के प्रति आभार 

दुमका व बेरमो सीट पर जीत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा किया.

कांग्रेस के कुमार जयमंगल 14248 वोटों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 14248 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को मिले 92402 वोट, जबकि बीजेपी को 78153 मत मिले हैं.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 16
कांग्रेस के कुमार जयमंगल 12583 वोटों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 16 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 12583 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को मिले 87473 वोट, जबकि बीजेपी को मिले 74890 मत.

कांग्रेस के कुमार जयमंगल 14004 वोटों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 15 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 14004 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को मिले 82458 वोट, जबकि बीजेपी को मिले 68455 मत.

जश्न मनाते कार्यकर्ता

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 13वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 13043 मतों से आगे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस में जश्न मनना शुरू हो गया है.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 17
कांग्रेस के कुमार जयमंगल 13043 मतों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 13वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 13043 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को मिले 70892 वोट, जबकि बीजेपी को मिले 57848 मत.

कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 12754 मतों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बारहवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 12754 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को मिले 64871 वोट, जबकि बीजेपी को 52117 मत मिले.

बेरमो उपचुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 18

बेरमो में नौवें राउंड के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेता अपने-अपने कैम्प में पहुंचे.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 19
कांग्रेस के कुमार जयमंगल 11756 मतों से चल रहे आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 11756 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को 58543 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 46787 वोट मिले हैं.

कांग्रेस के कुमार जयमंगल 10398 मतों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के दसवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 10398 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को 52638 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 42238 वोट मिले.

मतगणना स्थल के बाहर जुटने लगे लोग

बेरमो उपचुनाव को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा बदला-बदला सा है. लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. छठे राउंड के बाद से ही मतगणना स्थल के बाहर लोग धीरे-धीरे जुटने लगे थे.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 20
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 9396 मतों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 9396 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को 46380 वोट मिले. बीजेपी को 36984 वोट मिले.

9024 मतों से आगे चल रहे कुमार जयमंगल

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 9024 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को मिला 41495 मत, जबकि बीजेपी को 32471 मत मिले.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 21
कांग्रेस के कुमार जयमंगल 7881 वोटों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 7881 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को मिला 36341 मत, जबकि बीजेपी को 28660 वोट मिले.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 22
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 7135 वोटों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 7135 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल को 30758 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 23663 वोट मिले हैं.

बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 3843 मतों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के पांचवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 3843 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 24769 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 20864 वोट मिले.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 23
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 410 मतों से आगे 

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 410 मतों से आगे चल रहे हैं. इन्होंने इस राउंड में बीजेपी के योगेश्वर महतो बाटुल को पछाड़ दिया है.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 24
मतगणना केंद्र के बाहर वन-वे

बेरमो उपचुनाव की मतगणना को लेकर केंद्र के बाहर सड़क को वन वे किया गया है. दो पहिया को भी जाने से रोका जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 25
तीसरे राउंड में बीजेपी के योगेश्वर महतो बाटुल 487 मतों से चल रहे आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल 487 मतों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 5209 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह को 4276 मत मिले हैं.

जयमंगल को 8903 वोट, योगेश्वर को 8457 मत

बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल को दूसरे राउंड में 8903 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो को 8457 मत मिले हैं.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 26
पहले राउंड में योगेश्वर, दूसरे राउंड में कुमार जयमंगल आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल अट्ठाइस मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 446 मतों से आगे चल रहे हैं.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 27
बेरमो में 3,12,212 मतदाता

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,12,212 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,194 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,48,017 है. बेरमो में कुल 468 बूथ हैं, जहां मतदाताओं ने पिछले 3 नवंबर, 2020 को वोट किया. नये मतदाता की बात करें, तो यहां नये पुरुष मतदाताओं की संख्या 4056 और नयी महिला मतदाताओं की संख्या 3702 है. यहां 36 फीसदी ग्रामीण आबादी और 64 फीसदी शहरी आबादी है.

468 बूथों पर पड़े थे 60.20 फीसदी वोट

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर, 2020 को हुई वोटिंग में 60.20 फीसदी मत पड़े थे. 3 लाख से अधिक मतदाताओं ने 16 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया था. पिछले 3 नवंबर, 2020 को कुल 468 बूथ पर अपने चहेते प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदाताओं ने मतदान किया था. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं ने वोट किया था.

कड़ी सुरक्षा में हो रही मतगणना

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग की जा रही है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. इस बीच मतगणना स्थल पर अधिकारी एवं कर्मचारी मुस्तैद हैं. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर मतगणना का कार्य किया जा रहा है.

इनकी किस्मत का फैसला आज

बेरमो विधानसभा उपचुनाव में 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (हाथ), बीजेपी से योगेश्वर महतो बाटुल (कमल), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से वैद्यनाथ महतो (हसिया और बाली), बहुजन समाज पार्टी (BSP) से लालचंद महतो (हाथी), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से कालेश्वर रविदास (हेलीकॉप्टर), राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से पंकज प्रसाद (लैपटॉप), पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से बैजनाथ गोराई (ब्लैक बोर्ड), मार्क्ससिस्ट को-ऑर्डिनेशन से शंकर घासी (कप और तश्तरी), राइट टू रिकॉल पार्टी से सुजीत कुमार वर्णवाल (ऑटो रिक्शा). इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश चंद्र महतो (ट्रैक्टर चलाता किसान), खिरोधर किस्कू (बल्लेबाज), दिनेश कुमार मुंडा (अलमारी), द्वारका प्रसाद लाला (एयर कंडिशनर), समीर कुमार दास (बाल्टी), सुनीता टुडू (अंगूठी) और अजय रंजन हैं.

काउंटिंग के लिए पर्याप्त संख्या में जवान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक (SP) चंदन कुमार झा को सुरक्षा के लिए प्राप्त संख्या में अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात करने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. इस दिशा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे भी इस मामले में निर्वाचन आयोग की ओर से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल एवं अधिकारी पुलिस अधिकारी तैनात करने का निर्देश मिला है.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 28
पहले राउंड का रुझान सुबह 10:00 बजे से

बेरमो विधानसभा उप चुनाव का प्रथम राउंड की मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी. इसको देखते हुए प्रथम राउंड का रुझान सुबह 10:00 बजे मिलने की संभावना है. इसके पूर्व पोस्टल वोटों की गिनती की जायेगी. गौरतलब हो कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती 17 राउंड में की जायेगी. प्रत्येक टेबल पर 3-3 मतदान कर्मी को मतों की गिनती के लिए लगाया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की मनाही होगी. साथ ही 100 मीटर की दूरी से फोटोग्राफी करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 29
धारा 144 लागू

विजय जुलूस निकालने से सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के अनुपालन के भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उक्त परिस्थिति में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने से कोविड-19 के विस्तार की संभावना बनी रहेगी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिले के मुख्य चौक- चौराहे पर चास एवं बेरमो एसडीएम को दंडाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही बोकारो डीसी श्री सिंह ने दोनों एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में धारा 144 लगाने का भी निर्देश दिया है.

Undefined
Bermo by election result 2020 live : बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को दी शिकस्त 30
थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग थोड़ी देर में शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सुबह 5 बजे से काउंटिंग तक लागू रहेगा धारा 144

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी राजेश सिंह ने जारी आदेश में कहा कि जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार द्वारा अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालने की परंपरा रही है. वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना अधिक बनेगी.

विजय जुलूस निकालने की छूट नहीं

जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार को अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालने की छूट नहीं दी जायेगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी राजेश सिंह ने सोमवार को आदेश जारी किया.

17 राउंड में मतों की गिनती

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गयी है. मंगलवार (10 नवंबर, 2020 ) को चास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में काउंटिंग होगी. मतों की गिनती 17 राउंड में की जायेगी. प्रत्येक टेबल पर 3-3 मतदान कर्मी को मतों की गिनती के लिए लगाया जायेगा.

कांग्रेस से अनूप सिंह, बीजेपी से योगेश्वर महतो बाटुल

बेरमो में कांग्रेसनीत (Congress) महागठबंधन (Grand Alliance) ने दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा है, तो भारतीय जनता पार्टीनीत (Bharatiya Janata Party) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने भाजपा (BJP) के योगेश्वर महतो बाटुल को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी

बेरमो विधानसभा उपचुनाव में इस बार 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में कांग्रेस से कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (हाथ), बीजेपी से योगेश्वर महतो बाटुल (कमल), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से वैद्यनाथ महतो (हसिया और बाली), बहुजन समाज पार्टी (BSP) से लालचंद महतो (हाथी), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से कालेश्वर रविदास (हेलीकॉप्टर), राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से पंकज प्रसाद (लैपटॉप), पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से बैजनाथ गोराई (ब्लैक बोर्ड), मार्क्ससिस्ट को-ऑर्डिनेशन से शंकर घासी (कप और तश्तरी), राइट टू रिकॉल पार्टी से सुजीत कुमार वर्णवाल (ऑटो रिक्शा). इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश चंद्र महतो (ट्रैक्टर चलाता किसान), खिरोधर किस्कू (बल्लेबाज), दिनेश कुमार मुंडा (अलमारी), द्वारका प्रसाद लाला (एयर कंडिशनर), समीर कुमार दास (बाल्टी), सुनीता टुडू (अंगूठी) और अजय रंजन चुनाव मैदान में हैं.

मतगणना आज 

झारखंड के बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मतगणना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोरोना के साये में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. आपको बता दें कि बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अनूप सिंह एवं बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 3 नवंबर 2020 को बेरमो की जनता ने इनकी किस्मत इवीएम में कैद कर दी थी. आज इनकी किस्मत का फैसला होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें