9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DGMS में फर्स्ट और सेकेंड क्लास दक्षता परीक्षा के लिए करें आवेदन, 19 अगस्त है अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई

खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से फर्स्ट और सेकेंड क्लास के दक्षता परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गये हैं. दिसंबर माह में होने वाले परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 अगस्त निर्धारित है. इस परीक्षा के लिए देश में कई परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Sarkari Jobs, Jharkhand News (धनबाद) : खान सुरक्षा महानिदेशालय (Directorate General of Mines Safety- DGMS) की ओर से फर्स्ट और सेकेंड क्लास दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2021 है. इसकी परीक्षा आगामी 19 से 23 दिसंबर, 2021 के बीच होगी.

प्रबंधन सक्षमता प्रमाण पत्र (Management Competence Certificate) (सीमित और असीमित) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test- CBT) होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी DGMS की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

19 अगस्त तक करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 19 अगस्त, 2021 तक आवेदन करना होगा. इसके लिए अंतिम तारीख 19 अगस्त निर्धारित की गयी है.

Also Read: Coal India Recruitment 2021 : Coal India में ऑफिसरों की होगी नियुक्ति, इन पदों पर होगी बहाली, ये है लास्ट डेट
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

फर्स्ट और सेकेंड क्लास दक्षता परीक्षा के लिए कई केंद्र बनाये गये हैं. इनमें धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, जमशेदपुर, रांची, उदयपुर, नागपुर, रायपुर, अजमेर, बेंगलुरु, भिलाई, भुनेश्वर, बोकारो, कटक, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद व जयपुर आदि केंद्रों पर होगी.

कैसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार खान सुरक्षा महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dgms.gov.in पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन आवेदन आप कर सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें