नावाडीह, नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को छह माह बाद प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख पुनम देवी की अध्यक्षता में हुई. लंबे समय से बैठक नहीं होने पर सदस्यों ने आक्रोश जताया. यह बात सामने आयी कि 30 जनवरी को हुई पिछली बैठक में उठायी गयी 37 जन समस्याओं का अभी तक अधिकारियों व कर्मचारियों ने निष्पादन नहीं हुआ है. प्रमुख ने इसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. सदस्यों ने कहा कि यह अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्य पद्धति को दर्शाता है. इस पर शीघ्र अंकुश नहीं लगा तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रमुख ने कहा कि जन समस्याओं पर अधिकारी गंभीरता दिखाएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
सदस्यों ने उठाये कई मुद्दे
उप प्रमुख हरिलाल महतो ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन में लापरवाही का मामला उठाया. पंसस सदस्य कुमारी खुशबू ने कहा कि बैठक में लगातार उपस्थित नहीं हो रहे विभागों के अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो ने नावाडीह प्रखंड की बिजली समस्या को उठाया. विधायक प्रतिनिधि खगेंद्र कुमार महतो, पंसस पति महतो, कालेश्वर महतो, जयनाथ रजक व पलामू पंसस पार्वती देवी ने अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. मुखिया विजय कुमार रवि ने कहा कि इस बैठक में जो समस्या हमलोग उठा रहे हैं, अधिकारी उस पर गंभीर नही हैं. मौके पर बीडीओ प्रशांत हेंब्रम, जिप सदस्य कुमारी खुशबू , पंसस शांति देवी, ममता भट्टाचार्य, ममता देवी, गीता देवी, पानो देवी, शांति देवी, नवीन सोरेन, कालेश्वर महतो, निर्मल महतो, गोपाल यादव, दिलेश्वर महतो, पुष्पा हांसदा, मुखिया विजय कुमार रवि, सीडीपीओ राज श्री खलको, कनीय अभियंता राकेश कुमार महतो, पशु चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डॉ संतोष कुमार प्रभारी, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, कृषि पदाधिकारी व पंचायत प्रभारी मो फिरोज, बीटीएम सुरेश रजक, सीआइ लक्ष्मण मुंडा, सुबोध प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है