कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी में लगभग 25 दिनों से बंद स्लरी लोकल सेल चालू हो गया है. इस पर हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्रीय व परियोजना प्रबंधन को बधाई दी. बुधवार को स्लरी लोडिंग प्वाइंट पर मजदूरों ने नारियल फोड़ कर ट्रकों में स्लरी लोडिंग का शुरुआत की.
विवाद के कारण प्रबंधन ने किया था बंद
मालूम हो कि दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो जाने के बाद प्रबंधन द्वारा विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्लरी सेल को बंद कर दिया गया था. इसके बाद से मजदूर स्लरी सेल खुलवाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे. लोकल सेल चालू होने पर संघ के शमशेर आलम,रामेश्वर यादव, शकील अंसारी, हसन लाला, बसंत कमार, एकराम अंसारी, करीम अंसारी आदि ने खुशी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

