राजकुमार लाल, रांची. बोकारो के सेक्टर टू के रहनेवाले अभिनय आनंद को पीजीनीट में 34 वां रैंक मिला है. उन्होंने पहले प्रयास में ही. इसमें सफलता हासिल की है. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम, माता-पिता, भाई, गुरुजनों सहित परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है. उन्हें 690 अंक मिला है. 24 वर्षीय अभिनय आनंद ने पिछले वर्ष बीएचयू से एमबीबीएस कंप्लीट किया है. वर्तमान में वे वहां से हाउस सर्जनशिप कर रहे है. जो इसी महीने पूरा हो जायेगा.
एमबीबीएस में मिला चुका है पांच गोल्ड मेडल
उन्हें एमबीबीएस में पांच गोल्ड मेडल मिला था. यह गोल्ड मेडल एनाटोमी, माइक्रोबाइलोजी, फोरेंसिक मेडिसीन,नेत्र , बाल्य व शिशु चिकित्सा विषय में मिला है. उन्होंने बताया कि वे जेनरल मेडिसीन में एमडी करना चाहते है. इसकी पढ़ाई तीन साल की होती है. इस पढ़ाई के बाद नीट एसएस की परीक्षा कंप्लीट करना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस सेकेंड इयर की पढ़ाई के दौरान से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी.
'पहले प्रयास में सफलता मिल जाने से काफी खुशी'
उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में सफलता मिल जाने से काफी खुशी महसूस हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं. वे चिकित्सा के ही क्षेत्र में रहकर आगे तक जाना चाह रहे है. परिवार में उनके पिता बीरेंद्र प्रसाद सिंह, माता चिंता सिंह, भाई अभिषेक सुमन, भाभी साधना सुमन सहित अन्य है. उनके पिता सेल से सेवानिवृत्त हुए है. उनकी स्कूली व माध्यमिक शिक्षा बोकारो के चिन्मया विद्यालय से हुई है. 2017 में 12 वीं की परीक्षा पास की थी और उसी साल एमबीबीएस में उनका चयन हो गया था.वे शुरु से ही मेधावी छात्र रहे थे.