फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक मोड़ फुसरो निवासी 60 वर्षीय फुटपाथ दुकानदार नकुल साव की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह निर्मल महतो चौक के समीप अपनी दिव्यांग पुत्री प्रीति कुमारी की दुकान में शुक्रवार की शाम को कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. जानकारी मिलते ही बेरमो थाना के एसआई अनूप नारायण सिंह, एएसआई लक्ष्मण चौधरी एवं साजिद हुसैन दलबल के साथ पहुंचे और उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया.
परिजनों को ढांढस बंधाया
नकुल साव बैंक मोड़ फुसरो फ्लाई ओवर के नीचे ठेला पर चाट का दुकान लगाते थे. उनकी एक दिव्यांग पुत्री प्रीति कुमारी निर्मल महतो चौक के पास जनरल स्टोर का दुकान चलाती है. नकुल साव की चार पुत्री और एक पुत्र है. सभी की शादी हो चुकी है. पुत्र मध्य प्रदेश में रह रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नकुल साव प्रतिदिन व्हीलचेयर पर प्रीति को बैठाकर दुकान लाते और वापस ले जाते थे. बेरमो चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, रमेश स्वर्णकार, अशोक मिश्रा, गोपी डे, सिकंदर ठाकुर आदि अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

