35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ को कूलर, हिप्पो के वाटर पुल पर शेड

बोकारो: टाइगर कूलर की ठंडी हवा का मजा ले रहे हैं. भालू के वाटर पुल में लबाबल पानी भर दिया गया है. हीप्पो के वाटर पुल पर शेड का निर्माण किया गया है. चिड़िया के घर पर पत्तों का शेड बनाया गया है. पशु-पक्षियों को सुबह-सुबह खाना दिया जा रहा है. सेक्टर चार स्थित जैविक […]

बोकारो: टाइगर कूलर की ठंडी हवा का मजा ले रहे हैं. भालू के वाटर पुल में लबाबल पानी भर दिया गया है. हीप्पो के वाटर पुल पर शेड का निर्माण किया गया है. चिड़िया के घर पर पत्तों का शेड बनाया गया है. पशु-पक्षियों को सुबह-सुबह खाना दिया जा रहा है. सेक्टर चार स्थित जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों को गरमी से बचाने के लिए उद्यान प्रबंधन द्वारा तरह-तरह के जतन किये जा रहे हैं.
गरमी से सबसे ज्यादा परेशानी टाइगर व हिप्पो को होती है. इसलिए इन दोनों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उद्यान में एक टाइगर व एक हिप्पो है. टाइगर व हिप्पो के घर की धुलाई सुबह-शाम की जा रही है, ताकि रूम ठंडा रहे. उद्यान में कुल 232 पशु-पक्षी हैं.
ग्लूकोज, इलेक्ट्रॉल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स : पशु-पक्षियों के लिए अधिक मात्रा में पानी की व्यवस्था की गयी है, ताकि गरमीमें पानी की कमी न हो. कई पशु-पक्षियों के घरों में पंखा लगाया गया है. पशु-पक्षियों को खाने के लिए खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि दिया जा रहा है, ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो. इसके अलावे उद्यान प्रबंधन की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि पशु-पक्षी अधिक से अधिक समय घर या शेड में गुजारे. जरूरत पड़ने पर पशु-पक्षियों को ग्लूकोज, इलेक्ट्रॉल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स आदि भी दिया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें