बोकारो: लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा की बैठक गुरुवार को गरगा डैम में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा व संचालन राजेश मुमरू ने किया. श्री झा ने कहा : शाखा अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विस्थापितों को जागरूक करें.
प्रबंधन विस्थापितों को चतुर्थ वर्गीय नियोजन दे अन्यथा जीवन यापन करने के लिए खाली पड़ी जमीन को जोता जायेगा. इसके पूर्व मोरचा कार्यकर्ताओं ने नरकेरा, जिलिंगटांड़, बनसिमली, झोपरो, धाधकीटांड़ आदि विस्थापित गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान विस्थापितों को बीएसएल प्रबंधन के प्रति हमने हक के लिए लड़ने की बात कही. मौके पर राजेश मांझी, लाल बाबू सोरेन, अविनाश सिंह, किरीटी झा, धनेश्वर महतो, श्याम लाल मुमरू, जीत राम मांझी सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.
23 मार्च को रैली निकालने का निर्णय : विस्थापित संघर्ष मोरचा की बैठक धनघरी शाखा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मो अफताब हुसैन व संचालन लाल बाबू अंसारी ने किया. 23 मार्च को रैली प्रबंधन के विरोध रैली निकालने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन देने का काम करे, अन्यथा मोरचा आंदोलन करेगा. मौके पर जब्बीर अंसारी, जाफर अंसारी,अजमल शबाना खातून, तौहिद, जमील, आबुल, गुलाम, गुल्लू आदि उपस्थित थे.