बोकारो : चास जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा चास एसडीओ शशि रंजन ने रविवार को लिया. इस दौरान चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. एसडीओ ने जेल के बाहर व अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जेल प्रशासन को सीसी टीवी कैमरा बढ़ाने व मेटल डिटेक्टर आदि से लोगों की जांच करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने जेल के भीतर सभी वार्ड का भी निरीक्षण किया.
टिकट जांच अभियान में 14 हजार 500 की वसूली
बोकारो. आरपीएफ ने रविवार को टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न ट्रेन में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 59 लोगों को पकड़ कर 14 हजार 500 रुपया जुर्माना वसुल किया गया.
