बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी जिला के तीन गांव की महिलाओं को शिक्षित करेगा. क्लब ‘टीच’ प्रोग्राम के तहत काम करेगा. इसमें शिक्षक की सहायता, इ-लर्निंग, प्रौढ़ शिक्षा, बच्चों को विकास व हैप्पी स्कूल निर्माण जैसे काम होंगे. यह बात रोटरी क्लब 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आर भरत ने कही.
शनिवार को क्लब की बैठक सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में हुई. डॉ भारती ने कहा : रोटरी इंडियन लिटरेसी मिशन पर काम कर रहा है. 2020 तक समाज को शत प्रतिशत शिक्षित करने का टारगेट है. शिक्षा के अलावा स्वच्छता व पानी संरक्षण पर भी फोकस रहेगा. मौके पर रोटरी बोकारो के अध्यक्ष डॉ जॉन ल्यू, सचिव प्रदीप रे समेत रोटरी बोकारो, रोटरी चास, रोटरी मिडटाउन कपल्स के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.