10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास ननि सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

सफाई कर्मियों से वार्ता करते मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी. मामला सामुदायिक शौचालय नहीं बनाने का चास : चास बाउरी मुहल्ला के निवासियों ने मवि के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य नहीं शुरू होने पर सोमवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. सभी सफाई कर्मी कार्य छोड़कर निगम कार्यालय में […]

सफाई कर्मियों से वार्ता करते मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी.

मामला सामुदायिक शौचालय नहीं बनाने का
चास : चास बाउरी मुहल्ला के निवासियों ने मवि के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य नहीं शुरू होने पर सोमवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. सभी सफाई कर्मी कार्य छोड़कर निगम कार्यालय में जुट गये. इस दौरान मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सफाई कर्मियों को काफी समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी सफाई कर्मी कार्य पर वापस नहीं लौटे. सफाई कर्मी मवि के पास में ही सामुदायिक शौचालय के निर्माण कराने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद मेयर श्री पासवान ने चिह्नित जमीन की जांच पड़ताल कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण चिह्नित स्थल पर ही कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद सफाई कर्मी शांत हुए. बावजूद इसके सोमवार को चास में सफाई कार्य बाधित रहा.
क्या है मामला : चास नगर निगम की ओर वार्ड नंबर-16 स्थित बाउरी मुहल्ला में मवि के पास करीब 16 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत संवेदक ने रविवार को जमीन पर काम शुरू किया. इसके बाद सामुदायिक शौचालय निर्माण का विरोध शुरू हो गया. मुहल्ला निवासी सस्टी बाउरी ने चयनित स्थल को निजी भूमि होने का दावा किया. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि चयनित स्थल सरकारी भूमि है. वहीं सफाई कर्मियों ने स्थानीय पार्षद पति साधु बाउरी पर शौचालय निर्माण में बाधक बनने का आरोप लगातार लगाया जा रहा था. पार्षद पति श्री बाउरी ने कहा कि जमीन मालिक निर्माण कार्य का विरोध कर रहे है. ज्ञात हो के नगर निगम क्षेत्र के पचास अधिक सफाई कर्मी बाउरी मुहल्ला में ही रहते है. साथ ही सफाई कर्मियों का संगठन भी चलाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें