10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के कई पद चल रहे प्रभार में

बेरमो. कोल इंडिया में पिछले कई वर्षों से कई पद रिक्त पड़े हैं. उक्त सारे पद फिलहाल प्रभार में चल रहे हैं. सर्वाधिक दयनीय स्थिति झारखंड स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल व इसके बाद पश्चिम बंगाल स्थित इसीएल की स्थिति है. इसकी भी कई कोलियरी झारखंड में अवस्थित हैं. बीसीसीएल में सीएमडी व […]

बेरमो. कोल इंडिया में पिछले कई वर्षों से कई पद रिक्त पड़े हैं. उक्त सारे पद फिलहाल प्रभार में चल रहे हैं. सर्वाधिक दयनीय स्थिति झारखंड स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल व इसके बाद पश्चिम बंगाल स्थित इसीएल की स्थिति है. इसकी भी कई कोलियरी झारखंड में अवस्थित हैं.

बीसीसीएल में सीएमडी व डीटी नहीं : बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी एसके लाहिड़ी की सेवानिवृत्ति के बाद कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक एन कुमार (अब स्वर्गीय) बीसीसीएल के सीएमडी के प्रभार में थे. एन कुमार का निधन गत दिनों कोलकाता में ब्रेन हैमरेज से हो गया. उनके निधन के तत्काल बाद सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल सीएमडी का प्रभार दिया गया. डीटी एन कुमार के निधन के बाद से कोल इंडिया डीटी का पद भी रिक्त हो गया है.

मुख्यालय भी अछूता नहीं : कोल इंडिया की पश्चिम बंगाल स्थित एक अन्य अनुषंगी इकाई इसीएल में भी पिछले कई वर्षों से सीएमडी का पद रिक्त है. कंपनी के पूर्व सीएमडी आरके सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद से कोल इंडिया के निदेशक वित्त डीके घोष यहां के प्रभार में हैं. इसके अलावा कोल इंडिया के जीएम (पर्सनल) का पद भी रिक्त है. पूर्व जीएम पर्सनल भगवान पांडेय की सेवानिवृत्ति के बाद से कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास जीएम पर्सनल का भी काम देख रहे हैं. मालूम हो कि डीपी आर मोहन दास को पूर्व व वर्तमान की सरकार के कार्यकाल में एक बार तीन महीने का तथा दूसरी बार एक साल का सेवा विस्तार मिला था. डीपी का कार्यकाल भी मई 2017 में समाप्त हो रहा है, जबकि कोल इंडिया चेरयमैन सुतीर्थ भ˜ट्टाचार्य भी जून 2017 में रिटायर हो जायेंगे.

फरवरी 2017 में सीसीएल सीएमडी का पूरा होगा कार्यकाल : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने एक मार्च 2012 को सीएमडी के पद पर योगदान दिया था. इसके पूर्व वे एसइसीएल में डीटी थे. सीसीएल के रजरप्पा प्रोजेक्ट से माइनिंग इंजीनियर के रूप में कैरियर शुरू करनेवाले श्री सिंह वर्ष 1992-93 में बेरमो के सीसीएल अंर्तगत कथारा एरिया के गोविंदपुर परियोजना में मैनेजर थे. वर्ष 1961 में जन्मे श्री सिंह ने 1981 में धनबाद के आइएसएम से बीटेक (माइनिंग) किया.

एक्सटेंशन नहीं हुआ तो हो जायेंगे जीएम : बता दें कि पब्लिक सेक्टर में डायरेक्टर बनने के लिए सेलेक्शन की तिथि से कम से कम दो साल तथा अधिकतम पांच वर्ष नौकरी बची रहनी चाहिए. फरवरी 2017 के बाद श्री सिंह को पुन: सीएमडी के एक्सटेंशन के लिए मंत्रालय को आवेदन देना पड़ेगा. इसी को देखते हुए उन्होंने जुलाई 2015 में एनएमडीसी के चेयरमैन के लिए इंटरव्यू दिया था. पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड (पीएसइबी) से उनका एनएमडीसी के चेयरमैन पद पर सेलेक्शन भी हो गया था. एनएमडीसी के सीएमडी नरेंद्र कोठारी 31 दिसंबर 2015 को रिटायर हो गये. एक जनवरी 2016 से श्री सिंह को इसका प्रभार ग्रहण करना था, लेकिन कोयला मंत्री के दबाव के कारण श्री सिंह एनएमडीसी नहीं गये. अब अगर सीएमडी श्री सिंह का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो ऐसी स्थिति में डायरेक्टर से वे पुन: जीएम हो सकते हैं. सीसीएल के पूर्व डीपी देवल सहाय के मामले में भी एेसा ही हुआ था. पुन: सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह एनएमडीसी में चेयरमैन पद के लिए 26 सितंबर 2016 को इंटरव्यू में शामिल हुए थे, पर उनका चयन नहीं हो सका था. इसी इंटरव्यू के कारण श्री सिंह कोल इंडिया चेयरमैन के साथ विदेश दौरे पर नहीं गये थे.

कई सीएमडी रैंक के अधिकारी चेयरमैन की दौड़ में

वर्ष 2017 के जून माह में कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भ˜ट्टाचार्य रिटायर हो जायेंगे. छह माह पहले इसके लिए पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड (पीएसइबी) इंटरव्यू कॉल करता है. प्रबंधकीय सूत्रों की मानें तो सीएमडी रैंक के कई अधिकारी इस दौड़ में शामिल हैं. दौड़ में शामिल अधिकारियों में कोल इंडिया अंतर्गत डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा, एनसीएल के सीएमडी एके झा, एमसीएल के सीएमडी टीके नाग के अलावा सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा इस दौड़ में आगे चल रहे हैं. यह तय माना जा रहा है कि सत्ता के करीब रहने वाला ही चेयरमैन की कुरसी तक पहुंच पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें