Advertisement
जिला को यक्ष्मा मुक्त बनाना लक्ष्य
बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के मिश्रित भवन में यक्ष्मा विभाग की ओर से बुधवार को ‘वन डे सेंसेटाइजेशन यक्ष्मा कार्यशाला’ हुई. उद्घाटन सीएस डॉ एस मुर्मू, डीएस सदर डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डब्लूएचओ के स्टेट कंस्लटेंट डॉ आरएन पाठक ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ […]
बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के मिश्रित भवन में यक्ष्मा विभाग की ओर से बुधवार को ‘वन डे सेंसेटाइजेशन यक्ष्मा कार्यशाला’ हुई. उद्घाटन सीएस डॉ एस मुर्मू, डीएस सदर डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डब्लूएचओ के स्टेट कंस्लटेंट डॉ आरएन पाठक ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा : बोकारो को यक्ष्मा मुक्त जिला बनाना है. इसके लिए हमें विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. यक्ष्मा पीड़ितों की पहचान कर तत्काल राहत पहुंचायें. साथ ही मरीज को दवा का कोर्स पूरा कराने के लिए मॉनीटरिंग करें.
अब यक्ष्मा के मरीजों को हर दिन लेनी होगी दवा : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि यक्ष्मा से ग्रसित एचआइवी मरीजों को पहले यक्ष्मा की दवा अल्टरनेट डे दी जाती थी. अब ऐसा नहीं होगा. बेहतर सेवा के लिए हर दिन दवा का डोज देना है. दवा पूर्व निर्धारित एआरटी सेंटर पर ही मिलेगा. डॉट्स प्रोवाइडर मरीज की पहचान कर दवा देंगे. साथ ही सीएस कार्यालय डीटीओ कार्यालय को सूचित करेंगे. मुख्यालय से हर मरीज की मॉनीटरिंग की जायेगी. इससे मरीज को दवा की सुविधा समय पर मिलेगी.
कार्यशाला में चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मी थे मौजूद : मौके पर एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी, डॉ बी मिश्रा, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ निशा, डॉ भारती दत्ता, डॉ विद्या रानी, डॉ एम राय, डॉ पल्लवी, डॉ ए चौधरी, डॉ मो मुश्ताक, डॉ राजकुमार दास, डॉ ए केरकेट्टा, डॉ संजय कुमार, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, नीरा सिंह, मो इम्तियाज, सोहर साव, मुकेश कुमार, आरती मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement