बोकारो : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस – बोकारो ने नया मोड़ में जश्न मनाया. प्रदेश महासचिव मो सुलतान ने कहा : बंगाल की जीत मिट्टी व मानुष की जीत है. सामाजिक न्याय की धारा को पश्चिम बंगाल की जनता ने स्वीकार किया है. कहा : ममता दीदी के नेतृत्व में विकास की धारा बह रही है. जल्द ही पश्चिम बंगाल देश के विकसित राज्य में शुमार होगा. बॉर्डर सिंह उर्फ मनोज सिंह, फाजिल अंसारी, फिरोज अंसारी, परवेज आलम, पप्पू पासवान, रूपेश कुमार, दीपक, राजा बाबू, महबूब आलम, कलाम अंसारी आदि थे.
झारखंड विधानसभा उप चुनाव : भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष
झारखंड राज्य के दो विधानसभा में हुए उपचुनाव का परिणाम पक्ष व विपक्ष को खुश करने वाला साबित हुआ. गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी, तो पांकी में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई. हालांकि उपचुनाव से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं होने वाला था, फिर भी पक्ष व विपक्ष दोनों ताकत बढ़ाने में लगा था. परिणाम पार्टियों को यथावत रहने पर मजबूर कर दिया. गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने राजद के संजय यादव को 34,551 मत से मात से दिया. जबकि पांकी में कांग्रेस के देवेंद्र सिंह ने झामुमो के शशिभूषण मेहता को 3100 वोट से हराया.
भाजपा
परिणाम कहीं न कहीं सरकार के प्रति जनता के विश्वास को दिखाता है. जनता ने भाजपा पर भरोसा किया. पार्टी मजबूत हुई है.
मृत्युंजय शर्मा
गोड्डा में भाजपा की जीत सरकार के कामकाज के प्रति लोगों का विश्वास दिखाता है. पांकी में चूक कहां हुई है, इस बारे में चर्चा की जायेगी. परिणाम अपेक्षा के अनुकूल रहा.
कमलेश राय
भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टी में अंदरखाने समझौता हो गया था, फिर भी गोड्डा की जनता ने सही निर्णय लिया. जनता धन्यवाद के पात्र हैं. गोड्डा में विकास की धारा बहेगी.
सुमन सिंह
गोड्डा के चुनाव में बिहार से भी ताकत झोंका गया था. लेकिन जनता ने सही व गलत की पहचान की. परिणाम के लिए जनता का आभार. सरकार विकास की गति बढ़ायेगी.
संजय त्यागी्र
भाजपा
परिणाम कहीं न कहीं सरकार के प्रति जनता के विश्वास को दिखाता है. जनता ने भाजपा पर भरोसा किया. पार्टी मजबूत हुई है.
मृत्युंजय शर्मा
गोड्डा में भाजपा की जीत सरकार के कामकाज के प्रति लोगों का विश्वास दिखाता है. पांकी में चूक कहां हुई है, इस बारे में चर्चा की जायेगी. परिणाम अपेक्षा के अनुकूल रहा.
कमलेश राय
भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टी में अंदरखाने समझौता हो गया था, फिर भी गोड्डा की जनता ने सही निर्णय लिया. जनता धन्यवाद के पात्र हैं. गोड्डा में विकास की धारा बहेगी.
सुमन सिंह
गोड्डा के चुनाव में बिहार से भी ताकत झोंका गया था. लेकिन जनता ने सही व गलत की पहचान की. परिणाम के लिए जनता का आभार. सरकार विकास की गति बढ़ायेगी.
संजय त्यागी्र