बोकारो : बच्चों को शुरू से ही देश सेवा व अध्यात्म की जानकारी दें. सिर्फ अच्छे अंकों पर ध्यान न देकर रिश्तों का आदर, कला, सभ्यता, संस्कृति, खान-पान और शारीरिक शिक्षा का भी ज्ञान दें. यह बातें चिन्मय मिशन-बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद ने बुधवार को चिन्मय विद्यालय में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. नर्सरी क्लास के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन स्वामिनि संयुक्तानंदा,
विद्यालय के कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा, प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह व उप-प्राचार्य गौतम कुमार नाग ने संयुक्त रूप से किया. संगीत समूह की विदिशा, रिया, दीपशिखा व संस्कृति ने स्वागत गान व विद्यालय गीत प्रस्तुत किया. अनुति ने मेरा विद्यालय, मिराया ने ग्रैड पैरेंट्स व आद्या ने फन विक पर अपना अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में प्रभारी आभा पटनायक व प्राइमरी संकाय की शिक्षिका उपस्थित थीं. संचालन हिमानी तिवारी पंत व धन्यवाद ज्ञापन कोमल दोशी ने किया.