बीएसएल अधिकारियों को मिला आशियाना – सेक्टर- 04/सी में बोसा का ‘अधिकारी विश्राम गृह’ – बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया उद्घाटन- बीएसएल पूर्व व वर्तमान अधिकारी करेंगे उपयोग- बैचलर व परिवार के साथ ठहरने की है सुविधावरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के पूर्व अधिकारियों को बोकारो में आशियाना मिल गया. रविवार को सेक्टर-04/सी-3046 में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के ‘अधिकारी विश्राम गृह’ का उद्घाटन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने विश्राम गृह को अधिकारियों के लिए एसोसिएशन को सौंप दिया. विश्राम गृह का निर्माण बोसा की ओर से किया गया है. इसका इस्तेमाल पूर्व अधिकारियों के साथ-साथ वर्तमान अधिकारी भी कर सकेंगे. रख-रखाव बोसा करेगा.10 अधिकारी एक साथ ले सकेंगे सेवा : अधिकारी विश्राम गृह में बैचलर व पारिवारिक अधिकारियों की ठहरने की व्यवस्था है. परिवार के साथ आये अधिकारियों के लिए स्पेशल कमरा बनाया गया है. वहीं बैचलर के लिए उत्तम क्वालिटी का बेड तैयार किया गया है. एक साथ 10 अधिकारी विश्राम गृह की सेवा ले सकेंगे. इसके लिए न्यूनतम राशि अदा करनी होगी. अधिकारियों की ओर से लंबे समय से गेस्ट हाउस की मांग की जा रही थी. बोसा अध्यक्ष एके सिंह एंड टीम ने इसे पूरा किया. इससे अधिकारियों में खुशी का माहौल है. साइलेंट किलर से बचने की जरूरत : अधिकारी विश्राम गृह में हेल्दी लाइफ पर कार्यशाला हुई. ब्लड प्रेशर, मधुमेह, मोटापा, हृदय रोग से बचने के तरिकों के बारे में चर्चा की गयी. बीजीएच के डीएमएस डॉ एएम केकरे के अगुआइ में डॉक्टरों के दल ने कार्यशाला की अगुआई की. प्रोजेक्टर प्रस्तुतिकरण के जरिये रोग के खतरे को दर्शाया गया. डॉक्टरों ने कहा : दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करने से निरोग रहा जा सकता है. बीपी, सुगर, हृदय रोग साइलेंट किलर होता है. इससे बचने की जरूरत है.मेटरनिटी लीव, चाइल्ड लीव : बोसा के जेनरल बॉडी मीटिंग में अध्यक्ष एके सिंह ने दो साल के कार्य व एसोसिएशन की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. बताया : मेटरनिटी लीव, चाइल्ड लीव, चाइल्ड केयर के लिए क्रैच का निर्माण, बीजीएच में अधिकारियों के लिए एडवांस पांच बुकिंग, स्पेशल काउंटर, गेस्ट हाउस व हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण मील का पत्थर है. इसके अलावा ई-01 व ई-02 अधिकारियों की वेतन विसंगति, स्केल इन्हासमेंट व पेंशन की मांग भी जल्द पूरी कर ली जायेगी. चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त : एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार ने कहा : अधिकारियों की समस्या निदान के लिए हर स्तर से प्रयास किया जाता रहा है. सेल निदेशक की नियुक्ति के बाद वेतन विसंगति जैसी समस्या का निदान निकाल लिया जायेगा. कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने एसोसिएशन के खर्च का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया. एसोसिएशन के चुनाव के लिए पीआर बाला सुब्रमण्यम को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया. रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव की तारीख तय करेगा.
लेटेस्ट वीडियो
?????? ?????????? ?? ???? ???????
बीएसएल अधिकारियों को मिला आशियाना – सेक्टर- 04/सी में बोसा का ‘अधिकारी विश्राम गृह’ – बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया उद्घाटन- बीएसएल पूर्व व वर्तमान अधिकारी करेंगे उपयोग- बैचलर व परिवार के साथ ठहरने की है सुविधावरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के पूर्व अधिकारियों को बोकारो में आशियाना मिल गया. रविवार को सेक्टर-04/सी-3046 में बोकारो स्टील […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
