फुसरो, बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से भगवान महावीर आई अस्पताल रांची के सौजन्य से बुधवार को श्री अग्रसेन स्मृति भवन फुसरो में स्व तारा देवी अग्रवाल व स्व वीणा देवी अग्रवाल की स्मृति पर नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. डॉ अंकित व डॉ एसएन प्रसाद ने 188 मरीजों की जांच की. इसमें से 55 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन चेयरमैन कमल जैन, को ऑर्डिनेटर हरीश दोशी, अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल, संरक्षक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष अशोक राठी, सचिव आनंद अग्रवाल, सम्मेलन के बेरमो शाखा अध्यक्ष छित्तरमल अग्रवाल, महामंत्री कृष्ण कुमार चांडक, अग्रवाल कल्याण सभा के अनिल अग्रवाल आदि ने किया.
रांची में डायलिसिस सेंटर होगा चालू
चैयरमेन श्री जैन ने कहा कि चयनित मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क कराया जायेगा. शीघ्र ही रांची में डायलिसिस सेंटर चालू किया जायेगा, जहां किडनी मरीजों का बहुत कम शुल्क में डायलिसिस होगा. मौके पर बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सह सचिव प्रेम राज गोयल, संगठन मंत्री पवन अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष मनोज खेतान, राजेश राठी, अमर चांडक, विजय अग्रवाल, जगदीश चंद मुनका, रवींद्र कुमार, नवीन गोयल, दीपक गर्ग, चिरंजी अग्रवाल, छीतरमल गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राज कुमार बंसल, दयानंद बरनवाल, मधुसूदन सिंह, कल्याण चंद अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सुशांत राइका आदि मौजूद थे.टेक्नीशियन दुबराज, लालेश्वर, महेश बोरा के सहयोग से कुल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

