कलाकारों को कला, संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग-झारखंड सरकार की ओर से 25 मई को कला भवन होटरवार-रांची में सम्मानित किया गया. मंत्री अमर बाउरी ने कलाकारों को नकद राशि देकर सम्मानित किया. युवा कलाकारों को 25 हजार रुपये नकद दिया गया, जबकि वरिष्ठ कलाकारों को 34,895 रुपये दिये गये.
बोकारो के चयनित सभी चित्रकार किसी परिचय के मुहताज नहीं है. सभी की पहचान राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर है. चित्रकला के विकास में सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सभी की कलाकृति कुछ संदेश देती है. बोकारो के चित्रकारों के सम्मान से स्थानीय कलाकारों में हर्ष का माहौल है.