33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेट में बोकारो के राहुल का ऑल इंडिया रैंक 27

बोकारो: बोकारो के गौरव कुमार ने कड़ी मेहनत की बदौलत गेट-2015 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) ऑल इंडिया रैंक में 27 वां स्थान हासिल किया. गेट का रिजल्ट बुधवार की देर शाम निकला. परीक्षा गत एक फरवरी को हुई थी. मैकेनिकल विभाग में पूरे देश से लगभग दो लाख 20 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया […]

बोकारो: बोकारो के गौरव कुमार ने कड़ी मेहनत की बदौलत गेट-2015 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) ऑल इंडिया रैंक में 27 वां स्थान हासिल किया. गेट का रिजल्ट बुधवार की देर शाम निकला. परीक्षा गत एक फरवरी को हुई थी. मैकेनिकल विभाग में पूरे देश से लगभग दो लाख 20 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

वहीं परीक्षा में लगभग एक लाख 80 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. गौरव ने बताया कि वह पंजाब से बीटेक करने के बाद फिलहाल दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था. गेट की तैयारी के लिए उसने कंपनी से तीन माह की छुट्टी ली थी.

क्या है गेट
गेट इंजीनियरिंग की प्रतिस्पर्धात्मक व प्रतिष्ठित परीक्षा है. इस वर्ष परीक्षा को आइआइटी कानपुर ने संपादित किया था. गेट के स्कोर के आधार पर सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी अच्छे पैकेज के साथ नियुक्त करती है. दूसरी ओर आइआइटी, एनआइटी सहित देश के अच्छे संस्थान एम-टेक में गेट के स्कोर के आधार पर नामांकन लेते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे व डिग्री ले चुके मेधावी छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं.
प्रोफाइल
नाम : गौरव कुमार (इंजीनियर-ट्रेनी, इनोवेटिव डिजाइन टेक प्रा. लि.-नयी दिल्ली)
पिता : श्री कुंवर जी पांडे (प्रबंधक -श्रीराम मंदिर, सेक्टर-1)
मां : श्रीमती राजकुमारी देवी (गृहिणी)
भाई : राहुल पांडे (इंजीनियर-ट्रेनी, प्रूडेंस सॉफ्टेक प्रा. लि.-नयी दिल्ली)
पता : श्रीराम मंदिर कैंपस, सेक्टर-1, बोकारो स्टील सिटी-827001
10वीं : बोकारो इस्पात विद्यालय सेक्टर-1 (92 प्रतिशत) स्कूल टॉपर
12वीं : बीआइएसएसएस 11 डी, (साइंस-91 प्रतिशत) बीआइएसएसएस टॉपर
बीटेक : मैकेनिकल इंजीनियरिंग-एलपीयू, फागवाड़ा-पंजाब (80 प्रतिशत)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें