संवाददाता, बोकारोगणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल कारा चास में जेल अदालत का आयोजन किया गया. सुनवाई के लिए जेल अदालत में कुल छह मामलों को लाया गया था. इस दौरान दो बंदियों ने अपना दोष स्वीकार लिया. दोष स्वीकार करने वाले बंदियों में चंदनकियारी निवासी रिंकू रजवार व सेक्टर चार झोपड़ी निवासी पांडव मुंडा शामिल हैं. रिंकू रजवार चंदनकियारी थाना क्षेत्र में साइकिल चोरी के एक मामले में गत वर्ष जुलाई माह से जेल में बंद था. उसने अपना दोष स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे माफ करते हुए जेल से रिहा कर दिया गया. पांडव मुंडा सेक्टर चार थाना क्षेत्र में हुए वाहन चोरी के एक मामले में 14 नवंबर 2012 से चास जेल में बंद था. दोष स्वीकार करने के बाद पांडव को चार सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया, लेकिन जुर्माना की राशि जमा नहीं कराने के कारण पांडव को चार दिन के बाद रिहा किया जायेगा. जेल अदालत में स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एसडीजेएम, एसीजेएम, न्यायिक दंडाधिकारी, जेल अधीक्षक व जेलर मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस : चास जेल में लगी अदालत . एक बंदी रिहा
संवाददाता, बोकारोगणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल कारा चास में जेल अदालत का आयोजन किया गया. सुनवाई के लिए जेल अदालत में कुल छह मामलों को लाया गया था. इस दौरान दो बंदियों ने अपना दोष स्वीकार लिया. दोष स्वीकार करने वाले बंदियों में चंदनकियारी निवासी रिंकू रजवार व सेक्टर चार झोपड़ी निवासी पांडव मुंडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement