बोकारो : सेक्टर पांच स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की ओर से दो दिवसीय सीसीइ कार्यशाला सोमवार को हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि जीजीइएस सचिव हरभजन सिंह व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जोश थॉमस, डॉ केडी सिंह, एमएस मंडल व बी पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में जीजीपीएस बोकारो, धनबाद, डालटनगंज व धनबाद शाखा के कुल 105 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा : विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को अपनी प्रतिभा भी बढ़ानी चाहिए. विद्यार्थियों के मार्ग दर्शन के लिए इस तरह की कार्यशाला की भूमिका भी बढ़ गयी है. बच्चों में नैतिक शिक्षा पर आज होगी चर्चा : पीसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दिल्ली के गुलशन मेमोरियल ने कार्यशाला में शिक्षकों को सीसीइ प्रणाली की जानकारी दी.
श्री मेमोरियल ने बताया : विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्द्धा को समय-समय पर जगाने की जरूरत है. साथ ही पुरानी शिक्षण पद्धति व नयी शिक्षण पद्धति के लाभ हानी पर भी चर्चा की गयी. मौके पर उप प्राचार्य पीएस नाग, पीके झा, गुरमैल सिंह, सरवन सिंह, शिवा आदि मौजूद थे. कार्यशाला का समापन मंगलवार को बच्चों में नैतिक शिक्षा पर चर्चा के बाद शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के साथ होगा.