पांच दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर संपन्न
करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड की ओर से बेरमो के पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन सोमवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की माता रानी सिंह ने समिति के अध्यक्ष ललित केडिया, सचिव नेमीचंद्र अग्रवाल, सदस्य रतन अग्रवाल आदि पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्व. सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद समिति की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. रानी सिंह ने 41 दिव्यांगों के बीच उपकरण बांटे गये, जिसमें 12 ट्राई साइकिल, 11 व्हीलचेयर 12 कान की मशीन, 3 बैसाखी, 2 वॉकर व 1 कृत्रिम अंग शामिल है. इस पांच दिवसीय शिविर में 211 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग निःशुल्क दिया गया. रानी सिंह ने समिति के कार्य की सराहना की. कहा कि आम तौर पर लोग विकलांगता को एक अभिशाप मान कर जिंदगी से हार मान लेते हैं, लेकिन कुछ विरले ऐसे भी होते हैं जो अपनी इस कमी को अपनी ताकत बनाकर जिंदगी में आगे बढ़ कर अपनी मंजिल हासिल करते हैं. कार्यक्रम का संचालन समिति के को-ऑर्डिनेटर हरीश दोषी ने किया. मौके पर समिति के ओमप्रकाश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, रितेश पटवारी, संजय कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार, पशुपति रजवार, प्रमोद अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, दयानंद बरनवाल, राम अवतार कारिवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, सचिव पूनम अग्रवाल, सदस्य उमा देवी, कोमल देवी सहित कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, विकलांग कल्याण समिति के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो, लक्ष्मण सिंह, पवन शर्मा, रेहाना राज, दयानंद बरनवाल, पंडित अरुण पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी