37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेंगलुरु से बोकारो पहुंचे झारखंड के 23 जिलों के 1470 प्रवासी मजदूर

बोकारो : झारखंड के 23 जिलों के 1,470 प्रवासी मजदूरों को लेकर बेंगलुरु से एक स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंची. विशेष ट्रेन (ट्रेन संख्या 06207) में राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 1,470 श्रमिक पहुंचे हैं. सभी प्रवासी मजदूरों के स्वागत व उनके मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए बोकारो जिला प्रशासन की पूरी टीम बोकारो रेलवे स्टेशन पर तैनात है.

बोकारो : झारखंड के 23 जिलों के 1,470 प्रवासी मजदूरों को लेकर बेंगलुरु से एक स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंची. विशेष ट्रेन (ट्रेन संख्या 06207) में राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 1,470 श्रमिक पहुंचे हैं. सभी प्रवासी मजदूरों के स्वागत व उनके मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए बोकारो जिला प्रशासन की पूरी टीम बोकारो रेलवे स्टेशन पर तैनात है.

Also Read: तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 15 जिलों के 1058 प्रवासी भेजे गये घर

जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के स्वागत से लेकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था की है.सभी प्रवासी मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें अल्पाहार प्रदान करते हुए उनके जिलों के बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बैठाया जा रहा है. 12 बजे एक और स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टील सिटी जंक्शन पहुंचेगी.

बेंगलुरु से जो ट्रेन आयी है, उसमें बोकारो के 150 लोग थे. बोकारो स्टेशन पर अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके मद्देनजर सैकड़ों की पुलिस के जवानों एवं रेलवे के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Also Read: बेंगलुरु से बोकारो पहुंचे 1470 प्रवासी मजदूर घरों के लिए रवाना

बुधवार को जो ट्रेन पहुंची है, उसमें गढ़वा के 181, पलामू के 201, लातेहार के 52, चतरा के 46, हजारीबाग के 63, कोडरमा के 11, गिरिडीह के 46, रामगढ़ के 39 बोकारो के 175, धनबाद के 39, गुमला के 06, लोहरदगा के 01, रांची के 75, खूंटी के 02, पश्चिमी सिंहभूम के 79, सरायकेला-खरसावां के 36, पूर्वी सिंहभूम के 39, जामताड़ा के 08, देवघर के 75, दुमका के 76, गोड्डा के 190, साहिबगंज के 24 एवं पाकुड़ के 06 लोग लौटे हैं.

जिला प्रशासन ने इन लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए 60 बसों का इंतजाम किया था. जिला प्रशासन बोकारो एवं रेल विभाग के प्रयास से सभी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेज दिया गया. बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन यात्रियों को उनके घर भेजने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और रेलकर्मी लगातार काम कर रहे हैं.

Also Read: स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 101 मजदूरों का प्रशासन ने ऐसे किया स्वागत

इस दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सतीश चंद्र झा, सभी जिला स्तरीय व प्रखंड-अंचल स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान सहित टीम पीआरडी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें