बोकारो: सीबीएसइ स्कूल में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थियों को परीक्षा की तिथि, रजिस्ट्रेशन, सेमेस्टर परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कारण, अब विद्यार्थियों को एसएमएस और इ-मेल से सूचनाएं सीधे मिलेंगी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी मांगा है. बोर्ड समय-समय पर स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण जानकारियां भेजेगा.
बोर्ड एसएमएस और इ-मेल पर 10वीं-12वीं व 9वीं-11वीं क्लास की परीक्षा, नवीन बदलाव, छात्रवृत्ति या अन्य आवेदन, प्रतियोगी परीक्षाओं, कार्यक्रमों की सूचनाएं व निर्देश भेजेगा. इसके लिए स्कूलों को सत्र 2013-14 में 9वीं, 10वीं, 11वीं क्लास में पंजीकृत विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी भेजने होंगे. इसके अलावा सत्र 2014-15 में 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों की सूचना देनी होगी. स्कूलों को यह सूचनाएं बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजनी होंगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से स्कूलों को निर्देश मिला है.