राकेश वर्मा
कुल वोटर
273288
पुरुष वोटर
144415
महिला वोटर
128873
बेरमो : 1977 से लेकर 2009 तक गोमिया विधानसभा क्षेत्र की राजनीति इस क्षेत्र के दो कद्दावर नेता पूर्व विधायक छत्रुराम महतो व माधवलाल सिंह के इर्द-गिर्द ही घूमती रही.करीब 35 साल तक दोनों विधायक रहे. इनकी परंपरा को 2014 में पहली बार झामुमो ने तोड़ा. 2018 के उपचुनाव में दुबारा झामुमो इस सीट पर विजयी रहा. वर्ष 1985 के गोमिया विस चुनाव में माधवलाल सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर भाजपा के कद्दावर नेता छत्रुराम महतो को पराजित किया.
इसके बाद 1990 के चुनाव में भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज की. वर्ष 2000 का चुनाव जीतने के बाद वे कांग्रेस में चले गये तथा कांग्रेस के टिकट पर 2009 का चुनाव जीता. एकीकृत बिहार सरकार में श्री सिंह पर्यटन व झारखंड में परिवहन व नागर विमानन मंत्री रहे. पूर्व विधायक छत्रुराम महतो 1972 में भारतीय जनसंघ से, 1977 में जनता पार्टी से तथा 1980,1995 एवं 2005 में भाजपा के टिकट पर गोमिया विस से चार बार विधायक बने. 2014 के विस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह को पराजित किया.
बाद में योगेंद्र महतो के कोयला चोरी के एक मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी. 2018 में यहां उप चुनाव हु्आ, जिसमें झामुमो ने योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी ने आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो को पराजित किया.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. घघरी व कानीडीह में पुल का निर्माण
2. 10 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना शुरू
3. डिग्री कॉलेज की स्वीकृति व निर्माण
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. नहीं लगा कोई कल-कारखाना
2. आइटीआइ कॉलेज तेनुघाट चालू नहीं हुआ
3. किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज नहीं
अभूतपूर्व विकास कार्य : बबीता
गोमिया की विधायक बबीता देवी ने कहा कि अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ. दुर्गम क्षेत्रों में पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, पेयजल, चिकित्सा व शिक्षा के मामले में कई कार्य हुए. झुमरा में टू लेन, कारीटुंगरी से टूटीझरना, ललपनिया-चार नंबर सड़क निर्माण की स्वीकृति.
विकास से कोसों दूर : लंबोदर
आजसू के डॉ लंबोदर महतो का कहना है कि गोमिया क्षेत्र विकास से कोसों दूर है और विधायक का यह दावा की आजादी बाद सर्वाधिक विकास किया गया है, बिल्कुल आधारहीन है. चिकित्सा, उच्च शिक्षा का घोर अभाव है. भवन हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं है,
2005
जीते : छत्रुराम महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 34669
हारे : माधवलाल सिंह, निर्दलीय
प्राप्त मत : 31227
तीसरा स्थान : देवनारायण प्रसाद, बसपा
प्राप्त मत : 23083
2009
जीते : माधवलाल सिंह, कांग्रेस
प्राप्त मत : 31540
हारे : योगेंद्र प्रसाद, आजसू
प्राप्त मत : 23237
तीसरा स्थान : साबी देवी, निर्दलीय
प्राप्त मत : 19023
2014
जीते :योगेंद्र महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 97790
हारे : माधवलाल सिंह, भाजपा
प्राप्त मत : 60285
तीसरा स्थान : विमल कु. जायसवाल, कांग्रेस
प्राप्त मत : 3828
