बोकारो : बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को बोकारो के श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज ने नया मोड़ स्थित होटल व ढाबा में जांच अभियान चलाया. इस दौरान नया मोड़ स्थित लक्ष्मण सिंह के होटल से दो बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. एक बाल मजदूर की उम्र 10 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 12 वर्ष है.
इस संबंध में होटल मालिक विकास कुमार के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियान में श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज के अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देव कुमार मिश्र, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष व बचपन बचाओ आंदोलन के शंकर रवानी और अजय कुमार तिवारी शामिल थे. श्रम अधीक्षक ने बताया : बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत यह जांच अभियान जिला स्तर पर चलाया जा रहा है. मुक्त कराये गये दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय सिंह के हवाले कर दिया गया है.