बोकारो: बालीडीह थानांतर्गत बियाडा चौक के पास हुई गोली चालन की घटना में पुलिस ने बियाडा हाउसिंग कॉलोनी निवासी युवक विजय यादव को गिरफ्तार किया है. विजय के पास से एक देशी लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ है.
शिकायतकर्ता ने ही चलायी गोली : घटना का खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया : 29 जून की रात उनके मोबाइल फोन पर विजय यादव ने फोन किया. वह काफी घबराया हुआ था.
विजय ने एसपी को बताया कि कुछ अपराधी उसकी हत्या करने के लिए गोली चला रहे हैं. सूचना के बाद एसपी ने बालीडीह थानेदार को फोन कर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. आनन-फानन में थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां विजय यादव मिला. पूछताछ के दौरान पुलिस को विजय पर शंका हुई. उसकी तलाशी ली गयी तो कमर से एक देशी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया. कट्टा के संबंध में पूछताछ में विजय ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए कट्टा रखे हुए था. उस पर कॉलोनी के ललित कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से गोली चलायी है. घटना के दौरान वह भी अपने बचाव में उक्त कट्टा से फायरिंग की.
आपसी रंजिश में नाटक : विजय को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पूर्व दुश्मनी व गुटबाजी के कारण विजय यादव ने ही ललित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पर फायरिंग की. घटना की प्राथमिकी ललित सिंह के आवेदन पर बालीडीह थाना में दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गोली चालन की घटना को अंजाम देने के बाद विजय ने इसलिए उन्हें फोन किया ताकि पुलिस को उस पर शंका नहीं हो. पुलिस ने जब आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो विजय यादव ही दोषी निकला.