बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ डी, ए रोड, शिव शक्ति कॉलोनी झोपड़ी निवासी दो परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई. दोनों तरफ से गुरुवार को मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. पहला मामला रेखा कुमारी के आवेदन पर दर्ज किया गया है.
मामले में संगीता देवी, संजय मालाकार, प्रिती कुमारी व अन्नु कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है. रेखा ने अभियुक्तों पर गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी करने व 25 हजार रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है. परस्पर विरोधी मामला संगीता देवी के आवेदन पर दर्ज किया गया है. इस मामले में रेखा कुमारी, चुन्नू कुमार व अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
संगीता ने भी अभियुक्तों पर गाली-गलौज, मारपीट कर सोना का कानबाली व दो हजार रुपया नकद छीन लेने का आरोप लगाया है. दोनों तरफ से मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.