Advertisement
भाजपा अनुशासित पार्टी, सांसद-विधायक क्या चीज हैं : दीनदयाल
बोकारो : भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और बाघमारा विधायक ढुलू महतो के विवाद के बारे में पूछने पर कहा कि दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके जवाब का इंतजार हो रहा है. भाजपा अनुशासित पार्टी है. अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई होती है. पिछले जमाने में […]
बोकारो : भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और बाघमारा विधायक ढुलू महतो के विवाद के बारे में पूछने पर कहा कि दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके जवाब का इंतजार हो रहा है. भाजपा अनुशासित पार्टी है.
अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई होती है. पिछले जमाने में केंद्रीय मंत्री तक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया, तो सांसद-विधायक क्या चीज हैं. श्री वर्णवाल शनिवार को बोकारो के सेक्टर एक स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
हेमंत सोरेन को नेता मानने को कोई तैयार नहीं : श्री वर्णवाल ने प्रदेश में महागठबंधन के सवाल पर कहा : हेमंत सोरेन को कोई नेता मानने को तैयार नहीं है. कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. झामुमो में भी दो फाड़ हो गया है. भाजपा विकास की राजनीति करती है. विकास को देख विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है.
कृषि क्षेत्र में झारखंड राष्ट्र स्तर पर बनेगा अव्वल : श्री वर्णवाल ने आगे कहा कि झारखंड खनिज पदार्थ में राष्ट्र स्तर पर अव्वल स्थान रखता है. लेकिन, अब कृषि क्षेत्र में भी प्रदेश पहले पायदान पर खड़ा होगा. कहा : कभी प्रदेश का कृषि विकास दर माइनस 05 प्रतिशत था, जो बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया. एग्रीकल्चरल मोमेंटम ग्लोबल मीट में एक मंच पर 20 हजार से अधिक किसान शामिल हुए. प्रदेश का उत्पाद विदेश में बेचा जायेगा. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
सरकार हर वादा निभायेगी : श्री वर्णवाल ने कहा कि कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि को मत्स्य पालन, सौर ऊर्जा उत्पादन, फल व फूल उत्पादन से जोड़ा जा रहा है. कहा कि एक साथ 50 प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास प्रदेश के विकास गाथा को बताता है. 28 लाख किसानों को स्मार्टफोन दिया जायेगा. एक सवाल झारखंड मोमेंटम के कई एमओयू धरातल पर नहीं उतरे, तो कृषि मोमेंटम का क्या होगा. इस पर उन्होने कहा : सरकार हर वादा को निभायेगी. तकनीकी खामियों के कारण विलंब हो रहा है, लेकिन सभी योजना धरातल पर उतरेंगे. प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है.
इससे पहले जिलाध्यक्ष विनोद महतो, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह, राजीव कंठ, एके वर्मा, राकेश मधु, शंकर रजक समेत अन्य भाजपाइयों ने प्रदेश प्रवक्ता का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement