Advertisement
बीएसएल में बनायी गयी 56 टन वहन क्षमता वाली डंप कार
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के स्ट्रक्चरल शॉप विभाग में आंतरिक संसाधनों से पहली बार 10 टन वजनी और 56 टन वहन क्षमता वाली डंप कार का निर्माण किया गया है. बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरसी श्रीवास्तव ने झंडा दिखा कर प्लांट के यातायात विभाग में स्क्रैप ट्रासंपोर्टेशन के लिए डंप कार को रवाना […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के स्ट्रक्चरल शॉप विभाग में आंतरिक संसाधनों से पहली बार 10 टन वजनी और 56 टन वहन क्षमता वाली डंप कार का निर्माण किया गया है. बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरसी श्रीवास्तव ने झंडा दिखा कर प्लांट के यातायात विभाग में स्क्रैप ट्रासंपोर्टेशन के लिए डंप कार को रवाना किया.
मौके पर महाप्रबंधक (सेवाएं) डी चट्टोपाध्यय, महाप्रबंधक (विद्युत) एम भुजबल, महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह, महाप्रबंधक (यातायत) एन कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. डंप कार का निर्माण उप महाप्रबंधक (स्ट्रक्चरल शॉप, पीपीएस एवं आइक्यूसी) जेएन हांसदा के नेतृत्व व स्ट्रक्चरल शॉप विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से हुआ.
सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बीएसएल में जारी व्यवहार आधारित सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (बीबीएस) के तहत बुधवार को एसएमएस-1 के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-मैके़) बीके बेहरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में भारी अनुरक्षण (स्टील जोन) व कैपिटल रिपेयर-मैकेनिकल विभागों से लगभग 35 कर्मियों ने भाग लिया. श्री बेहरा ने बीबीएस के महत्व की जानकारी देते हुए इसके सिद्धांतों के अनुपालन का आह्वान किया.सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) विकास गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण- मैके़) एस कुम्हरे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement