25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कल से हटाया जायेगा अतिक्रमण

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर 29 नवंबर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. विभिन्न मुद्दों को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मंगलवार को बीएसएल अधिकारियों के साथ बैठक की. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में चर्चा की गयी. डीसी ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी के पास से अतिक्रमण हटाने के […]

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर 29 नवंबर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. विभिन्न मुद्दों को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मंगलवार को बीएसएल अधिकारियों के साथ बैठक की. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में चर्चा की गयी.
डीसी ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी के पास से अतिक्रमण हटाने के पूर्व प्रचार-प्रसार करने की बात कही. बीएसएल अधिकारियों ने बताया कि लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. एयरपोर्ट परिसर से काटे गये पेड़ों का डिपो बनाने के लिए सिटी पार्क में जगह दी जायेगी. डीसी ने एयरपोर्ट के पेड़ों की कटाई शुरू करने का निर्देश दिया.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारी ने बताया कि बीएसएल क्वार्टरों में पाइपलाइन के जरिये गैस आपूर्ति करने के लिए 30 डिसमिल भूमि की आवश्यकता है. डीसी ने बीएसएल को इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा.
नहीं मिल रहा है डीसी पूल के आवासों का किराया
बीएसएल के महाप्रबंधक ने डीसी को बताया कि डीसी पूल के आवासों का निर्धारित किराया का भुगतान सभी आवासधारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है. डीसी ने इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा. कहा कि जो कर्मी किराया भुगतान नहीं करेगा, उसका वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी.
बेघर हो रहे परिवारों को बसाने की मांग
इधर, बोकारो जिला फुटपाथ दुकानदार झुग्गी झोंपड़ी, रिक्शा चालक संघ (दुंदीबाग बाजार) के अध्यक्ष विष्णु भागवान साह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एयरपोर्ट विस्तार का विरोध जताया. कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से ऐसे हजारों परिवार बेघर हो जायेंगे, जो 40 साल से यहां बसे हुए हैं. स्थानीय सांसद, विधायक व जिला प्रशासन पहले इन परिवारों को कहीं और बसाने की दिशा में पहल करें. मांग पूरी नहीं की गयी तो इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे.
18 लोगों ने डीसी के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं
डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. 18 लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. डीसी ने आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया. कसमार निवासी अनिता देवी ने मृत शिक्षक पति की मासिक पेंशन से संबंधित आवेदन दिया.
कुम्हरी निवासी सरस्वती देव्या ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया. इसके अलावा अंचला देवी, सावित्री देवी, हैदर अली सौदागर, सरस्वती देवी, मुस्लिम अंसारी, समीर महतो आदि ने भी अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, स्टेनो अजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर धनेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें