बोकारो: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया है. बोर्ड ने कई विषयों के पेपर के साथ सिलेबस में कुछ नयी टॉपिक्स जोड़ी है. नया पैटर्न शैक्षणिक सत्र 2014-15 से लागू होगा.
सीबीएसइ ने इस बदलाव की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. बोर्ड के एग्जाम पैटर्न और स्टडी मटेरियल को लेकर स्कूलों और छात्रों में काफी संशय रहता है. बोर्ड के अनुसार कई स्कूलों के पुराने पैटर्न पर चलने की बात सामने आयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब बोर्ड ने नया एग्जाम पैटर्न जारी किया है.
अंगरेजी में यह बदलाव : अंगरेजी में साहित्य व गद्यांश पढ़ने के खंड में से दो में से एक गद्यांश या पद्यांश पढ़ना होगा और तीन लघु उत्तरीय सवालों के जवाब देने होंगे. इसी तरह से 12वीं कक्षा में साहित्य पढ़ने के खंड में विभिन्न गद्य, नाटक, पद्य पर आधारित लघु उत्तरीय सवालों के उत्तर देने होंगे.
भौतिकी में 15 प्रैक्टिकल : भौतिक में इनर्जी बैंड इन कंडक्टर, सेमी कंडक्टर एंड इंसुलेटर पढ़ना होगा और 15 प्रयोग करने होंगे. इनमें ए एवं बी खंड में प्रत्येक से कम से कम छह प्रयोग शामिल होंगे.
डेंगू चिकनगुनिया की भी पढ़ाई : जीव विज्ञान के खंड में एंटीबायोटिक के अलावा पारिस्थितिकी, पर्यावरण एवं जैव विविधता को तवज्जो दिया गया है. इसके तहत डेंगू चिकनगुनिया जैसे रोगों को भी शामिल किया गया है.