चास : चास नगर निगम क्षेत्र में बीते 15 दिनों से विभिन्न मुहल्लों व गलियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जहां फोटो खिंचवा कर स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दिखायी, वहीं विभागों के अधिकारी भी झाड़ू लेकर सफाई करने के लिये निकले.
Advertisement
कचरा के इन अंबारों पर नहीं पड़ी साहबों की निगाह
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में बीते 15 दिनों से विभिन्न मुहल्लों व गलियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जहां फोटो खिंचवा कर स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दिखायी, वहीं विभागों के अधिकारी भी झाड़ू लेकर सफाई करने के लिये निकले. लेकिन निगम क्षेत्र में ही आज भी […]
लेकिन निगम क्षेत्र में ही आज भी कई ऐसे जगह मौजूद हैं, जहां सफाई नाम मात्र की होती है. वहीं कई मुहल्लों में कभी भी जाने पर कचरा फैले हुये दिखायी देंगे. मेन रोड से मुस्लिम मुहल्लों सहित अन्य मुहल्लों को जाने वाली मुख्य सड़क पर निगम कर्मियों ने कई दिनों का कचरा साफ नहीं किया है. चास थाना के पीछे मौजूद इस स्थल पर निगम कर्मी मुहल्लों से कचरा लाकर यहां डंप करते हैं, लेकिन गांधी जयंती के दिन भी इसे साफ नहीं किया गया.
चास के कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली कहे जाने वाले क्षेत्र में भी कचरा फैला हुआ है. चास सहित पूरे जिले के दवा दुकानदार यहीं से होलसेल दर पर दवाइयों का उठाव करते हैं. इस वजह से यहां सप्ताह में छह दिन हजारों दवाई दुकानदारों सहित लोगों की आवाजाही रहती है. लेकिन कचरा से उठते बदबू के कारण लोग परेशान रहते हैं. यही हाल सुल्तान नगर, मुस्लिम मुहल्ला, सर्वोदय नगर, सुखदेव नगर सहित अन्य मुहल्लों की भी है.
सिंगारी जोरिया में नहीं चला सफाई अभियान : नगर निगम सहित चास के विभिन्न संस्थानों की ओर से स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया गया, लेकिन किसी ने सिंगारी जोरिया की सफाई के प्रति इच्छा तक जाहिर नहीं की और ना ही किसी संस्था ने सफाई की. अतिक्रमण की शिकार सिंगारी जोरिया उपेक्षा का शिकार बनी हुई है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. गरगा नदी की तो समय-समय पर सफाई की गयी, लेकिन चास के बीचों-बीच बहने वाला सिंगारी जोरिया आज भी सफाई की बाट जोह रही है. इसके अलावा चास के कई जीवनदायी तालाबों को भी सफाई की जरूरत है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement