कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर स्थित बनिया टोला में एचटी तार जोड़ने को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद गहराता जा रहा है. हिंसक टकराव की स्थिति बनती जा रही है. शुक्रवार को एचटी तार जोड़ने पहुंचे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक दंडाधिकारी दिलीप टुडू समेत अन्य अधिकारियों को बाजारटांड़ के ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. सैकड़ों महिला-पुरुषों ने अधिकारियों को घेर लिया.
ग्रामीणों ने कहा : जानमाल के खतरा को देखते हुए किसी भी हाल में बाजारटांड़ के ऊपर से एचटी तार को गुजरने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक दंडाधिकारी तथा कसमार के बीडीओ व सीओ समेत अन्य अधिकारियों को बैरंग वापस लौट जाना पड़ा.
पूर्व विधायक ने धरनास्थल पर ही बितायी रात
कसमार : बनिया तोला में बिजली की मांग को लेकर झामुमो व स्थानीय ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने गुरु वार को धरना स्थल पर ही रात बितायी तथा शुक्रवार को भी दिनभर धरनास्थल पर डटे रहे. श्री महतो ने कहा : करीब एक माह से बनिया टोला अंधेरे में है. हमलोग 2 दिन से धरना पर बैठे हैं.
तार जोड़ने के लिए सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है, बावजूद बिजली बहाल नहीं हो पायी है. इससे विभाग की नाकामी साफ साफ साबित होती है. पूर्व विधायक ने कहा कि चंद व्यक्ति के कार्य बाधित करने पर विभाग खुद को असहाय महसूस कर रहा है. विभागीय प्रशासन पंगु बन कर बैठा हुआ है.
उन्होंने कहा कि विभाग जब तक बिजली बहाल नहीं कराता है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विष्णुचरण महतो, केंद्रीय सदस्य सिकंदर कपरदार, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, जगेश्वर मुर्मू, विनीत जायसवाल, कृष्णकिशोर कपरदार, चंद्रदेव चौधरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
