12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो माह में नहीं बन सकी ऑटो पार्किंग

चास : चास में राेज-रोज लगने वाले रोड जाम से निबटने के लिए करीब दो माह पूर्व ऑटो पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अभी तक बन नहीं पाया. चास एसडीएम सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में चास नगर निगम की सभागार में हुई बैठक में आठ ऑफ रोड पार्किंग व आठ ऑन रोड […]

चास : चास में राेज-रोज लगने वाले रोड जाम से निबटने के लिए करीब दो माह पूर्व ऑटो पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अभी तक बन नहीं पाया. चास एसडीएम सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में चास नगर निगम की सभागार में हुई बैठक में आठ ऑफ रोड पार्किंग व आठ ऑन रोड पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया था.
इसके लिए जगह भी चिह्नित कर लिया गया था. यहां नगर निगम को बोर्ड लगाने और यातायात पुलिस को पार्किंग में ऑटो लगवाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन, दो माह बाद भी निगम और ट्रैफिक पुलिस अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरा करने में विफल रहे हैं. इसके कारण वर्षों पुरानी रोड जाम की समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है.
धड़ल्ले से दौड़ रहे बिना परमिट वाले ऑटो : चास-बोकारो के क्षेत्र में 2000 से अधिक ऑटो चल रहे हैं. इसमें आधा से अधिक बिना परमिट वाले हैं. बिना परमिट वाले ऑटो की धर-पकड़ करने के प्रति प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है. ऑटो चालकों का कहना है कि चास में कहीं भी ऑटो स्टैंड नहीं है. इसके कारण लोगों के साथ ऑटो चालकों को भी परेशानी होती है. सड़कों पर चल रहे बिना परमिट वाले ऑटो की धरपकड़ नहीं होती है, इसलिए जरूरत से ज्यादा ऑटो चलते है और जगह-जगह जाम लग जाता है. यात्री भी रास्ते में जहां-तहां उतरने और चढ़ने के लिए ऑटो से रोक देते हैं.
ट्रैफिक पुलिस भी नहीं है सक्रिय : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में ऑटो चालकों की मनमानी भी बाधा बनी हुई है. ओवरलोड ऑटो तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं. चालक पैसेंजर उतारने और चढ़ाने के लिए कहीं भी ऑटो रोक देते हैं. ऐसा लगता है कि इन मामलों में ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन ने अपनी आंख बंद कर रखी है.
इन स्थानों को किया गया है चिह्नित
ऑफ रोड पार्किंग
आइटीआइ मोड़, धर्मशाला मोड़ शनि मंदिर के पास, महावीर चौक सामुदायिक शौचालय के पीछे, यमुना विला होटल के पास, गरगा ब्रिज उपायुक्त कार्यालय के पास, तलगड़िया मोड़, प्रखंड कार्यालय के पास, जोधाडीह मोड़ में नीलम नर्सिंग होम के पास.
ऑनरोड पार्किंग
गरगा ब्रिज के पास, धर्मशाला मोड़ में हीरो होंडा शोरूम के पास, धर्मशाला मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक, होटल वैभव, गरगा ब्रिज से धर्मशाला मोड़, धर्मशाला मोड़ से तलगड़िया मोड़, आइटीआइ मोड़ से जोधाडीह मोड़, बांधगोड़ा से आइटीआइ मोड़ तक.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel