Advertisement
अस्मिता की रक्षा को एकजुट हो संघर्ष करें आदिवासी : डॉ लंबोदर
कसमार : कसमार प्रखंड के सिंहपुर स्थित सिंहपुर इंटर कॉलेज में गुरुवार को कसमार प्रखंड आदिवासी युवा मंच ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरहुलसूदी पंचायत के मुखिया पटेलराम महतो व संचालन समाजसेवी फनिंद्र मुंडा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री के पूर्व आप्त सचिव सह आजसू पार्टी के केंद्रीय […]
कसमार : कसमार प्रखंड के सिंहपुर स्थित सिंहपुर इंटर कॉलेज में गुरुवार को कसमार प्रखंड आदिवासी युवा मंच ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरहुलसूदी पंचायत के मुखिया पटेलराम महतो व संचालन समाजसेवी फनिंद्र मुंडा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री के पूर्व आप्त सचिव सह आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने मांझी हाड़ाम कमलनाथ मुर्मू, चंद्रमोहन मांझी, बैजनाथ सोरेन व अखिलेश्वर हेंब्रम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
डॉ लंबोदर ने कहा : आदिवासियों के समक्ष अस्मिता का संकट बढ़ा है. चौतरफा हमले हो रहे है. इस परिस्थिति में आदिवासियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. मौके पर पंसस श्रीकांत सोरेन, शिक्षाविद उमेश कुमार जायसवाल, जगरनाथ महतो, अशोक कुमार सिंह, करण कुमार कर्मकार, समाजसेवी घनश्याम महतो, विजय जायसवाल, चंद्रमोहन मांझी, ईश्वर मुंडा, सुनील हेंब्रम, अखिलेश्वर हेंब्रम, भोला मुर्मू, ब्रजेश मुर्मू, सूरज टुडू, अमृत महतो, इब्राहिम अंसारी, रंजीत मुर्मू, शंकर मांझी, महेंद्र महतो, जीतेश भट्टाचार्य, रामदास टुडू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement