Advertisement
11 तक मोबाइल टावर लगाने को भूमि उपलब्धता की रिपोर्ट दें : प्रधान सचिव
बोकारो : गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव एसके जी रहाटे ने बुधवार को जिलों में मोबाइल टावर लगाने से संबंधित मामलों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने 11 अगस्त तक मोबाइल टावर लगाये जाने के लिए जमीन उपलब्धता संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. कहा : जिला व […]
बोकारो : गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव एसके जी रहाटे ने बुधवार को जिलों में मोबाइल टावर लगाने से संबंधित मामलों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने 11 अगस्त तक मोबाइल टावर लगाये जाने के लिए जमीन उपलब्धता संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
कहा : जिला व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से टावर लगाने के लिए स्थल चिह्नित करना सुनिश्चित करें. भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा मोबाइल टावर के सेडो क्षेत्रों की पहचान कर अक्षांश व देशांतर की स्थिति जिला को उपलब्ध करा दी गयी है. दिये गये भौगोलिक स्थिति के अतिरिक्त 400 वर्ग मीटर के ईद-गिर्द भी भूमि चिह्नित की जा सकती है. डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया :
बोकारो जिला में 59 स्थलों पर मोबाइल टावर लगाया जाना है. इसमें प्रथम फेज में आठ जगहों पर मोबाइल टावर लगाया जा चुका है. शेष 51 स्थलों पर शनिवार तक स्थल चिह्नित कर रिपोर्ट राज्य को उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा : इस कार्य में अंचल अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य कर रही है़.
सीआरपीएफ कैंप के भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जानकारी दी. इस दौरान डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी कार्तिक एस, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement