28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा में युवती से गैंग रेप

हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं दोनों आरोपित, घटना के बाद से फरार हैं दोनों युवक चंद्रपुरा : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमपल्ली डोरमेट्री की एक 18 वर्षीय युवती के साथ बुधवार की दोपहर स्थानीय जंगल में गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपित गोलू […]

हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं दोनों आरोपित, घटना के बाद से फरार हैं दोनों युवक

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमपल्ली डोरमेट्री की एक 18 वर्षीय युवती के साथ बुधवार की दोपहर स्थानीय जंगल में गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपित गोलू कर्मकार व अविलाश बनर्जी के खिलाफ शुक्रवार को चंद्रपुरा थाना में कांड संख्या 55/2018 के तहत गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपित हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं. फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर आये हैं. घटना के बाद दोनों फरार हैं.
कैसे हुई घटना : पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि बुधवार की दोपहर वह अपनी एक सहेली के साथ पास के जंगल में गयी थी.
चंद्रपुरा में युवती
जंगल में गोलू कर्मकार और अविलाश बनर्जी ने उसके साथ गैंग रेप किया. पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता काम करने शहर गये थे. घर में कोई नहीं था. गुरुवार की रात जब मां घर पहुंची तो उसे घटना की जानकारी दी. मां ने स्थानीय लोगों की मदद से चंद्रपुरा पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि घटना के दौरान दोनों युवक को उसने दांत से काटा है. इधर, घटना के बाद आरोपित फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में चंद्रपुरा थानाप्रभारी पीसी देवगम ने कहा िक पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म के मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें