Advertisement
चुनावी शोर में गुम हो गयी संजय सिंह की गुमशुदगी
बेरमो. पिछले 14 दिनों से लापता संजय सिंह का कोई पता नहीं चल पाया है. फुसरो नप के चुनाव के शोर में संजय की गुमशुदगी गुम हो गयी है. प्रशासन भी अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया है. बेरमो-फुसरो की आम जनता अब चुनाव के बाद इस मुद्दे को लेकर आंदोलन के मूड […]
बेरमो. पिछले 14 दिनों से लापता संजय सिंह का कोई पता नहीं चल पाया है. फुसरो नप के चुनाव के शोर में संजय की गुमशुदगी गुम हो गयी है. प्रशासन भी अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया है. बेरमो-फुसरो की आम जनता अब चुनाव के बाद इस मुद्दे को लेकर आंदोलन के मूड में है. इस बाबत एसपी एस कार्तिक ने फोन पर बताया कि पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, पर अभी प्राप्त जानकारियों से पता चलता है कि वे खुद गुम हुए हैं. दूसरी ओर बेरमो एएसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि इस मामले को हरला थाना देख रहा है.
गंभीर पहल की जरूरत : बेरमो के जवाहरनगर निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार सिंह 31 मार्च की रात नौ बजे के बाद से लापता है. इस बाबत उनके परिजनों ने बेरमो के अलावा चंद्रपुरा व बोकारो के हरलाडीह थाना में अलग-अलग सनहा दर्द कराया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस गंभीरता से पहल नहीं कर रही है. सनहा में कहा गया है कि संजय 31 मार्च दिन शनिवार को सीसीएल कारो परियोजना में द्वितीय पाली में ड्यूटी करने के बाद अपनी ग्रे-ब्लैक रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर (जेएच09सी- 0981) से बोकारो सेक्टर 9 स्थित स्थायी आवास लौट रहे थे. (यहां वे अपनी पत्नी व इकलौते बेटे के साथ रहकर बच्ची को जीजीपीएस में पढ़ा रहे हैं, लेकिन देर रात बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचे. उनका मोबाइल शनिवार की रात आठ बजे के बाद से स्वीच ऑफ आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement